आइडिया सेल्युलर ने पोस्ट पेड स्कीम यूज करने वाले लोगों के लिए मंथली रेट 50 रुपये बढ़ा दिया है.


जून से लागू होगा नया चार्जआइडिया का यह नया पोस्ट पेड चार्ज जून से लागू होगा. सर्विस डिलीवरी के हेड अमित दिमरी ने लोगों को ई-मेल भेज कर यह जानकारी दी. हालांकि अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि नया चार्ज सिर्फ मुंबई सर्कल के लोगों के लिए है या ऑल ओवर इंडिया के लिए. आइडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने सिर्फ इतना ही कहा कि कंपनी ने टैरिफ और मंथली चार्ज में कुछ बदलाव किये हैं.सिर्फ चार फीसदी लोग हैं आइडिया पोस्ट पेड के कस्टमरआइडिया देश भर के सभी 22 सर्कलों में अपनी सर्विस देती है. मार्च के अंत तक कंपनी के कुल 13.79 लाख कस्टमर थे. इनमें से पोस्ट पेड स्कीम के सिर्फ चार फीसदी लोग ग्राहक हैंदूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स ने भी मंहगी की सेवाएं
भारत एअरटेल और वोडाफोन भी डिस्काउंट ऑफर में कमी कर चुकी हैं. एअरटेल ने भी कुछ इंटरनेट स्कीम के फायदे में कटौती की है.

Posted By: Shweta Mishra