आजकल कार्टून करेक्‍टर पोकेमॉन पर बेस्‍ड गेम को लेकर काफी विवाद हो रहे हैं। कोई उसे क्राइम को बढ़ावा देने वाला बता रहा है कोई बता रहा है कि ये डिप्रेशन को बढ़ाता है और कुछ इसे आस्‍था पर चोट पहुंचाने वाला बता रहे हैं। बहरहाल ये भी सच है कि हर कार्टून से विवाद नहीं होता बल्‍कि मनोरंजन होता है। आपको भी याद आते होंगे वो कार्टून जिनके साथ आपने अपना बचपन गुजारा है। चलिए आप को एक बार ले चलते हैं वापस उन्‍हीं गलियों में और पूछते हैं आपके फेवरेट कार्टून्‍स से जुड़े कुछ आसान सवाल।


कार्टून की दुनिया या सपनों का सफरसच में कभी कभी कार्टून आपको उन सपनों की दुनिया में ही ले जाते थे जो आपने अपने भविष्य के लिए देखे थे। कोई बॉब की तरह व्हीकल्स का इंजीनियर बनना चाहता था, तो कोई डैक्स्टर से इंस्पायर हो कर साइंटिस्ट बनने को हो गया था तैयार और किसी को चाहिए थी पावर पफ गर्ल्स जैसी पावर्स जो अपने शहर को मुश्किलों से बचाती रही थीं। आपके पसंदीदा कार्टून्स आपके दिल में बसते थे। तो चलिए यादों के शहर में जहां से आपको ढूंढ कर लाने हैं कुछ आसान सवालों के जवाब।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth