-आरएम ऑफिस परिसर में तीसरे दिन भी धरना जारी

-रोडवेज कर्मचारी व क्षेत्रीय समिति के बैनर तले धरना

DEHRADUN : एसीपी एवं महंगाई भत्ते सहित क्7 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना आरएम ऑफिस के बाहर तीसरे दिन भी जारी रहा। परिषद के क्षेत्रीय मंत्री रामचंद्र रतूड़ी ने कहा कि ख् जुलाई को महाप्रबंधक संचालन व तकनीकी के साथ वार्ता हुई, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला। इसलिए क्षेत्रीय समिति ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया। रतूड़ी ने कहा कि अगर थर्सडे शाम तक कोई निर्णय नहीं निकलता है। तो फ्राइडे सुबह 8 बजे से वर्कशॉप का गेट बंद करते हुए संचालन बंद कर दिया जाएगा।

आंदोलन रहेगा जारी

जब तक सभी कर्मचारियों को पूरा एसीपी एरियर नहीं मिलता, तब तक कर्मचारियों का आन्दोलन जारी रहेगा। संगठन की अन्य मांगों में वर्कशॉप कार्मिकों की कमी को पूरा करना, कार्यालय सहायकों की प्रोन्नति कर रिक्त पदों को भरना, कोषाध्यक्ष एवं भंडारपालों के पदों की पूर्ति करना, वाहनों के अनुसार ढांचे में सुधार करना, ई-टिकटिंग मशीन को ठीक करना आदि कई मांगे शामिल हैं। धरने में दिनेश गोसांई, राकेश पेटवाल, अनुराग नौटियाल, दिनेश पंत, विपिन वालिया, अनिल धीमान, आशाराम, रवि नंदन कुमार, राजीव गुप्ता, जयराज सिंह, विपिन बिजल्वाण, राजकुमार, नरेन्द्र लूथरा, संजय सैनी, जगमोहन सिंह, राकेश शर्मा आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive