पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री बोले, भाजपा नहीं करायेगी मंदिर निर्माण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अभी तक भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ही दावा कर रही थी। अब कांग्रेस भी मैदान में कूद पड़ी है। शनिवार को प्रयागराज पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अनिल शास्त्री ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात व बातचीत के दौरान दावा किया कि राम मंदिर का निर्माण भाजपा के बूते की बात नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगर प्रधानमंत्री बने तो जरूर राम मंदिर का निर्माण होगा। भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठा रही है।

राजीव ने ही खुलवाया था ताला

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर का ताला खुलवाया था। निर्माण के पहले ही उनकी हत्या कर दी गई। मोदी सरकार ने साढ़े चार साल में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का जो वादा किया था, वह पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ सहित सभी राज्यों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलना तय है। जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, पूर्व मेयर चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह, मनीष मिश्रा, किशोर वाष्र्णेय, शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष नफीस अनवर, विजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive