चौथे फ्लोर पर कई दिनों से कटी हुई थी बिजली

साजिश के तहत आग लगाने की जताई जा रही आशंका

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नेहरू काम्प्लेक्स के चौथे फ्लोर पर स्थित जिन दुकानों में आग लगी, उनमें दुकानें नहीं चल रही थीं। उनमें कई दुकानदारों ने गोदाम बना रखा था। चौथे फ्लोर पर स्थित 12 गोदामों के मालिक मो। कादिर ने बताया कि गोदाम में आग कैसे लगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है। एक बात तो तय है कि शार्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग नहीं लग सकती है। कारण, जिस फ्लोर पर आग लगी, उस पर पिछले कई दिनों से बिजली नहीं थी। बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था। टार्च की रोशनी में सामान रखा जाता और वहां से निकाला जाता था।

कैसे लगी आग, होनी चाहिए जांच

मो। कादिर ने बताया कि जिस समय आग लगी वे लखनऊ के एक हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से एडमिट भतीजे को देखने के लिए लखनऊ जा रहे थे। बटोही तक पहुंचे थे कि दुकान में आग लगने की जानकारी हुई। इसके बाद प्रयागराज लौट पड़े। यहां पहुंचे तो गोदाम में आग देख अवाक रह गए।

गोदाम में आग कैसे लगी, इस मामले की जांच होनी चाहिए। क्योंकि आग अपने आप नहीं लग सकती है। साजिश के तहत आग लगाई गई है। गोदामों में आग लगने का कोई जरिया ही नहीं था।

मो। कादिर, व्यापारी

Posted By: Inextlive