-सिलिकान एलीमेंट के इस्तेमाल से कम की जा सकेगी बिजली की खपत

ALLAHABAD: बिजली का लम्बा चौड़ा बिल किसे देखना अच्छा लगता है। ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिनका दिमाग इसी बात पर लगा रहता है कि इस बार का बिल कितना आएगा तो अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो वह दिन जल्द आने वाला है जब बिजली का बिल लोगों को नहीं रूलाएगा। जी हां, यह हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा साइंटिस्ट का कहना है।

सिलिकान एलीमेंट निभाएगा भूमिका

ओसाका यूनिवर्सिटी जापान के प्रोफेसर कुनिहारू तकई ने स्टूडेंट्स से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वे एक ऐसी डिवाइस बना रहे हैं जिससे बिजली की खपत काफी कम हो जाएगी। इसे तैयार करने में बड़ी भूमिका सिलिकान एलीमेंट की होगी। खासकर, उन्होंने भारत का एग्जाम्पल देते हुए कहा कि यहां बिजली चोरी की समस्या कैंसर का रूप ले चुकी है। ऐसे में वे चाहते हैं कि भारत सहित दुनिया के सभी देश उनकी खोज का लाभ पा सकें। इस दौरान प्रो। तकई ने स्टूडेंट्स को जर्मेनियम आक्साइड और सिलिकान आक्साइड के बीच का ग्राफ बनाकर भी दिखाया और बताया कि ऐसा कैसे संभव हो पाएगा।

Posted By: Inextlive