आईआईएम की स्टूडेंट ने किया सुसाइड. ब्वायफ्रेंड के धोखे ने तोड़ा था उसका दिल. कदमा स्थित विजया हेरिटेज की थी रहनेवाली. हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी.


‘Feeling super cool today. Dumped my ex-girlfriend. Happy independence day.’ मालिनी ने संडे को फेसबुक पर अपने ब्वॉयफ्रेंड का यह कमेंट पढ़ा. डिप्रेशन में चली गई. इसके बाद कॉलेज हॉस्टल के अपने रूम में गई और लैपटॉप पर सुसाइड नोट लिखा. फिर, रूम में लगे बोर्ड पर लिखा- He ditched me और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. इट्स ए रियल लाइफ स्टोरीयह किसी बॉलीवुड की फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि हकीकत है. इस तरह से एक रियल लाइफ लव स्टोरी का टे्रजिक एंड हो गया. साथ ही आईआईएम बंगलुरू की होनहार एमबीए स्टूडेंट का भी. उसके माता-पिता के सपनों का और फ्रेंड्स-रिलेटिव्स की उम्मीदों का भी द एंड हो गया.जमशेदपुर गर्ल का डेथ स्टेप


मालिनी मुमू सिटी के कदमा थानान्तर्गत विजया हेरिटेज के फेज 2 के फ्लैट नंबर 322 की रहने वाली थी. उसके पिता विश्वनाथ मुर्मू हिन्दूस्तान पेट्रोलियम में अधिकारी और मां हाउसवाइफ हैं. जैसे ही विजया हेरिटेज स्थित मालिनी के घर में उसके सुसाइड करने की खबर मिली, अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मालिनी के रिलेटिव्स उसके घर पहुंचने लगे. मां की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. आनन-फानन में फोन पर पिता विश्वनाथ मुर्मू को इंफॉर्मेशन दिया गया, जो किसी काम से पुणे गए थे, वे वहीं से बंगलुरू के लिए रवाना हो गए. क्या है रूम नंबर 421 की हकीकत?केस का इंवेस्टिगेशन कर रहे बंगलुरू पुलिस के ऑफिसर के मुताबिक, 22 वर्षीया मालिनी आईआईएम बंगलुरू में एमबीए फस्र्ट इयर की स्टूडेंट थी. वहां वह कॉलेज के हॉस्टल में बने रूम नंबर 421 में रहती थी. उसका कोई रूममेट नहीं था. मालिनी हर रोज अपनी क्लास अटेंड करती थी. लेकिन, संडे को क्लास करने नहीं गई. जब उसके फ्रेंड्स ने इस बात को नोटिस किया, तो क्लास के बाद वे मालिनी की खोज-खबर लेने रूम नंबर 421 पहुंचे. वहां, उसके फ्रेंड्स ने कई बार रूम का दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसपर, फ्रेंड्स को किसी अनहोनी की आशंका हुई. उनलोगों ने तुरंत हॉस्टल के गार्ड को बुलाया और दरवाजा तोडक़र रूम के अंदर दाखिल हुए. वहां उन्होंने मालिनी को पंखे से लटके पाया. पुलिस को किया इंफॉर्म

मालिनी को फंदे से लटकता पाकर पूरे हॉस्टल में अफरातफरी मच गई. कानों-कान स्टूडेंट्स को इस बात की खबर मिली और वे भागते हुए रूम नंबर 421 पहुंचे. इसी बीच पुलिस को इंफॉर्म किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मालिनी की डेड बॉडी को फंदे से उतारा और उसे जरूरी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. लैपटॉप में मिला सुसाइड नोटपुलिस के मुताबिक, मालिनी का फेसबुक पर एकाउंट है. संडे को उसने अपने ब्वायफ्रेंड का फेसबुक एकाउंट सर्च किया. मालिनी ने उसमें डंप करने और हैप्पी इंडिपेंडेंस डे वाला मैसेज पढ़ा. इसके बाद वो डिप्रेशन में चली गई. इसके बाद मालिनी ने न तो हॉस्टल में ही न कॉलेज में किसी स्टूडेंट से बातचीत की. वो चुपचाप अपने रूम में चली गई. वहां उसने अपने लैपटॉप पर सुसाइड नोट और रूम में लगे बोर्ड पर ‘He ditched me’ लिखा और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. टूट कर बिखरे माता-पिता के सपनेदूसरी ओर, कदमा स्थित मालिनी के घर में जैसे ही यह खबर पहुंची पलभर में ही माहौल बदल गया. बेटी जब आईआईएम में पढ़ाई करने गई थी तो कई अरमान थे. पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद अच्छी सी नौकरी, फिर शादी. लेकिन, इस एक खबर से माता-पिता के सारे सपने टूटकर बिखर गए. पलभर में ही उन्हें अपना सबकुछ लुट जाने का सा अहसास हुआ. सिल गए हैं होंठ

अचानक से घटी इस घटना ने फैमिली मेंबर्स के होंठ सिल दिए हैं. घटना के बारे में वे कुछ नहीं कहना चाह रहे हैं. ट्यूजडे की शाम में जब कदमा स्थित विजया हेरिटेज के फेज 2 के फ्लैैट नंबर 322 में उनके फैमिली वालों से मिलकर बात करने की कोशिश की गई, तो फ्लैट का दरवाजा हल्का सा खुला और एक लेडी ने बस यही कहा- अभी हम इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे. घर के मेंबर सकते में हैं. प्लीज, हमारे साथ को-ऑपरेट कीजिए. आरवी की स्टूडेंट थी मालिनीमालिनी की फैमिली में उसके माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन है, जो बंगलुरू से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. मालिनी सिटी के राजेंद्र विद्यालय की स्टूडेंट थी. वह शुरुआत से ही पढ़ाई में अव्वल रही. कैट एग्जाम क्लियर करने के बाद मालिनी का सेलेक्शन आईआईएम बंगलुरू के लिए हुआ था. मां भी जाएगी पुणेइंफॉर्मेशन के मुताबिक, मालिनी की मां भी रिलेटिव्स के साथ पुणे के लिए रवाना होगी. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि मालिनी की डेड बॉडी को जमशेदपुर लाया जाएगा या उसका अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा.Report by: Goutam Ojha

Posted By: Divyanshu Bhard