आईआईएम गर्ल की मौत की जांच को सडक़ पर उतरे लोग. साकची गोलचक्कर पर निकाला कैंडल मार्च. कथित ब्वायफ्रेंड अभिषेक के पिता ने अब तक मामले में नहीं दी कोई प्रतिक्रिया.


‘मालिनी ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई. सीबीआई से जांच हो. हत्यारों को जेल भेजो.’ संडे की शाम ऐसे ही स्लोगन लिखे बैनर-पोस्टर लिए सैकड़ों लोग साकची गोलचक्कर पर जमा हुए थे. एक हाथ में कैंडल, तो दूसरे में बैनर थामे. वे मालिनी की आत्महत्या से हुई मौत मानने को तैयार ही नहीं थे. बार-बार नारेबाजी कर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे थे.एक घंटा प्रदर्शनसाकची गोलचक्कर पर जमा हुए लोगों में पुरुष, महिलाएं, युवक, युवती व बच्चे भी शामिल थे. सबने अपने हाथों में कैंडल पकड़ा था और शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. अभिषेक की फैमिली ने साधी चुप्पी
एक ओर मालिनी के पिता विश्वनाथ मुर्मू व मामा रमेश हांसदा जहां बार-बार उसकी हत्या की बात कह रहे हैं और मामले की हाई लेवल इन्क्वॉयरी की मांग कर रहे हैं. वहीं मालिनी के कथित ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक धान की फैमिली पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. अब तक अभिषेक या उसकी फैमिली की ओर से मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं सुनने को मिली है. अभिषेक के पिता आनंद धान सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में क्लर्क के रूप में कार्यरत हैं. उनकी जमशेदपुर में ही पोस्टिंग है और वे साकची सेल्स टैक्स कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर चार में रहते हैं. फिलहाल उनके क्वार्टर में ताला लगा हुआ है.डिस्टर्ब हैं, अभी बात नहीं करेंगेइस संबंध में उनका पक्ष लेने जब रिपोर्टर उनके क्वार्टर पहुंचे तो ग्रिल में अंदर से ताला लगा था. बाहर एक व्यक्ति मोबाईल पर किसी से बात कर रहा था. उनसे जब आनंद धान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आनंद धान काफी डिस्टर्ब हैं, अभी किसी से कुछ बात नहीं करेंगे.पढिये मालिनी की पूरी स्टोरी- http://www.inextlive.com/news/National/IIM_B-student-commits-suicide

Posted By: Divyanshu Bhard