RANCHI : आईआईटी जेईई में आयुष मुखर्जी झारखंड के टॉपर बने हैं। आईआईटी जेईई की ऑल इंडिया रैंकिंग में आयुष ने 40 वां स्थान हासिल किया है, जबकि झारखंड के सेकेंड टॉपर रहे जमशेदपुर के किसलय राज का मेरिट लिस्ट में 77 वां स्थान है। रांची के आदित्य कुमार का झारखंड में तीसरा स्थान है, जबकि ऑल इंडिया रैंकिंग में उन्होंने 84 वां स्थान पाया है। गुरुवार को आईआईटी जेईई के एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस बार झारखंड से 5557 स्टूडेंट्स एडवांस्ड में शामिल हुए थे। यहां के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने आईआईटी जेईई में सफलता हासिल की है।

20 जून से एडमिशन प्रॉसेस

आईआईटी जेईई के एडवांस्ड का रिजल्ट निकलने के साथ ही देश के सभी आईआईटी में एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा। एडवांस्ड में सफल हुए स्टूडेंट्स 20 जून से ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग एंड सीट एलोकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस साल 15 आईआईटी इंस्टीट्यूट में 8062 स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा। इस तरह ऑल इंडिया रैंकिंग में 8000 के अंदर रैंक लानेवालों को ही आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का मौका मिल पाएगा।

किस आईआईटी में कितनी हैं सीट्स

आईआईटी सीट्स

मुंबई 880

भुवनेश्वर 80

मंडी 120

दिल्ली 851

इंदौर 120

खड़गपुर 1341

हैदराबाद 220

जोधपुर 160

कानपुर 827

मद्रास 838

गांधीनगर 150

पटना 220

रुड़की 1065

रुपर 120

बनारस 1090

Posted By: Inextlive