-एचबीटीयू को देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 20वीं रैंक, आईटाईटी दिल्ली फिर नंबर वन

kanpur@inext.co.in

KANPUR: एक एजूकेशन मैग्जीन की ताजा रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली नंबर वन की पोजिशन पर बररकार है वहीं एचबीटीयू ने अपनी रैंक में एक पायदान का सुधार किया है. आईआईटी को ताजा रैंकिंग में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजों में नेशनल लेवल पर फोर्थ रैंक मिली है वहीं एचबीटीयू को 19वीं रैंक प्रदान की है. एचबीटीयू वीसी प्रो. एनबी सिंह ने उम्मीद जताई है कि नेक्स्ट इयर की रैंकिंग में हम देश के टॉप 15 इंजीनियरिंग संस्थान में शामिल होंगे. एचबीटीयू रजिस्ट्रार प्रो. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि रैंकिंग करने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों कई नॉ‌र्म्स पर चेक किया जाता है. इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ फैकल्टी-स्टूडेंट्स रेशियो और रिसर्च इनोवेशन की कंडीशन को देखा जाता है. स्टूडेंट्स का फीडबैक व एल्यूमिनाई का फीड बैक भी रैंकिंग के नॉ‌र्म्स में शामिल है.

गवर्नमेंट टॉप रैंकर्स संस्थान

आईआईटी दिल्ली 1

आईआईटी मुंबई 2

आईआईटी खड़गपुर 3

आईआईटी कानपुर 4

आईआईटी रुड़की 5

आईआईटी गुवाहाटी 6

डीटीयू दिल्ली 7

एनआईटी त्रिचुरापल्ली 8

आईआईटी भुवनेश्वर 9

ट्रिपलआईटी इलाहाबाद 10

Posted By: Manoj Khare