इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना के स्टूडेंट्स अब मार्केट फेस करने को तैयार हैं. फाइनल इयर के स्टूडेंट्स प्लेसमेंट लेने की क्यू में आ चुके हैं.

6 IITians ने प्री कैंपस सेलेक्शन में बनाया रिकॉर्ड
कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने इसमें प्रयास भी शुरू कर दी है। दो दिसंबर से प्लेसमेंट शुरू होने हैं। इसमें लगभग आधा दर्जन कंपनियों ने आने की रजामंदी दे दी है। स्टूडेंट्स इंतजार में हैं, लेकिन इससे पहले ही आईआईटी पटना के तीन स्टूडेंट्स ने वह कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक राजधानी के किसी भी इंस्टीच्यूशन के स्टूडेंट्स नहीं कर सके हैं। तीनों ने कैंपस सेलेक्शन से पहले ही जॉब ले ली और वो भी सबसे अधिक 16.01 लाख रुपए के पैकेज पर।

छह स्टूडेंट्स का सेलेक्शन
आईआईटी पटना अभी रेंट वाले बिल्डिंग में ही है, लेकिन इसके तीनों स्टूडेंट्स ने जितना पैकेज अचीव किया है, उतना प्लेसमेंट रिकॉर्ड बनाने वाले एनआईटी पटना और बीआईटी मेसरा के स्टूडेंट्स भी नहीं कर सके हैं। आईआईटी पटना के टोटल छह स्टूडेंट्स का प्री-कैंपस जॉब सेलेक्शन हुआ है। तीनों का पैकेज 16.01 लाख है। इन तीनों का सेलेक्शन माइक्रोसॉफ्ट ने तथा अन्य तीनों को 5.86 के पैकेज पर हीरो मोटो कॉर्प ने किया है।

बीआईटी भी नहीं है पीछे
प्लेसमेंट के मामले में राजधानी के टेक्नीकल इंस्टीच्यूशंस में सबसे बेहतर रिकॉर्ड एनआईटी पटना का रहा है। कभी एक स्टूडेंट के पास मिनिमम दो जॉब ऑप्शन वाले एनआईटी पटना की कंडीशन पहले जैसी तो नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद वहां अभी तक फाइनल इयर में 60 परसेंट सेलेक्शन हो चुका है। आईआईटी को टक्कर मिली है बीआईटी से, जिसके कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट देवेश कुमार को अमेजन इंडिया ने 14.5 लाख के पैकेज पर सेलेक्ट किया है। बीआईटी में ओवरऑल लगभग 75 परसेंट सेलेक्शन हो चुका है।

Placed with Microsoft
* निशांत कुमार, कंप्यूटर साइंस - 16.01 लाख का पैकेज
* अनुराग सिंह, कंप्यूटर साइंस - 16.01 लाख का पैकेज
* स्वाति रेड्डी, कंप्यूटर साइंस - 16.01 लाख का पैकेज
Placed with Hero Moto Corp
* वेंकट सुमन - 5.86 लाख का पैकेज
* एम राघवेंद्र - 5.86 लाख का पैकेज
* हर्षित शर्मा - 5.86 लाख का पैकेज

Pawan Prakash
(pawanprakash@inext.co.in)

Posted By: Inextlive