- ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की डीजी व आईआईटी डायरेक्टर ने साइन किया एमओयू

kanpur@inext.co.in

KANPUR:

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड (बीआईएस) की प्रॉब्लम अब आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट सॉल्व करेंगे. मंडे को आईआईटी में बीआईएस की डीजी व आईआईटी डायरेक्टर ने इसके लिए एक एमओयू साइन किया. इस अवसर पर बीआईएस ने अपनी प्रॉब्लम को भी आईआईटी डायरेक्टर से शेयर किया. जिसके बाद तय हुआ कि स्टैंडर्ड डिसाइड करने में आईआईटी अपना टेक्निकल सपोर्ट देगा. बीआईएस की डीजी सुरीना राजन ने कहा कि समय-समय पर कैंपस में कांफ्रेंस व वर्कशॉप आर्गनाइज की जाएंगी ताकि बीआईएस को बनाने में मदद मिल सके.

बीआईएस को कोर्स में शामिल करने की संभावनाएं देखी जा रही हैं

आईआईटी के सपोर्ट से इंटरनेशनल लेवल के मानकीकरण के प्रोग्राम में बीआईएस शिरकत करेगा. आईआईटी कानपुर भी बीआईएस को कोर्स में शामिल करने की संभावनाओं को तलाश रहा है. बीआईएस की मदद से मानकीकरण, परीक्षण एवं अनुरूपता निर्धारण के क्षेत्र में एक एक्सीलेंस सेंटर स्टेबलिश करने की संभावना भी देखी जा रही हैं. आईआईटी डायरेक्टर प्रो अभय करंदीकर ने कहा कि वह हर संभव मदद करेंगे और एक साथ मिलकर काम करेंगे.

Posted By: Manoj Khare