सिटी के बाहरी इलाकों में नजूल ग्राम समाज और वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जेअवैध तरीके से तैयार हो रहे अपार्टमेंट अधिकारियों ने जुबान पर लगाया ताला


Lucknow: शहर के बाहरी इलाके भूमाफिया के निशाने पर हैं। मल्लपुर में नहर को पाटकर प्लॉटिंग की जा रही है। नजूल की जमीनों का सौदा हो रहा है। वक्फ की जमीन पर अपार्टमेंट तैयार हो रहे हैं। ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे हो रहे हैं, लेकिन अधिकारी धूप की तपिश में बाहर नहीं निकल रहे हैं। दौलत की बेडिय़ों ने उन्हें एसी कमरों में कैद कर दिया है।
हो गई डील
नक्खास की चिडिय़ा बाजार के पीछे बन रहा अपार्टमेंट आजकल बहुत चर्चा में है। इस अपार्टमेंट के पीछे मस्जिद है। सूत्रों के मुताबिक यहां बनने वाले अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा वक्फ की जमीन पर था, लेकिन वक्फ बोर्ड के कुछ पदाधिकारियों की मदद से डील हो गई जिससे बिल्डर का रास्ता आसान हो गया। इसके बावजूद इस अपार्टमेंट में कई खामियां हैं। नक्शे के मुताबिक इसका निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
मैं मजबूर हूं
इस बारे में जब एलडीए के जूनियर इंजीनियर एसी भटनागर से पूछा तो उनका जवाब तो बेहद चौंकाने वाला था। वह बोले'मैं मजबूर हूं। कई बार यहां निर्माण रुकवाया। लेकिन पुलिस की मदद से फिर निर्माण शुरू करा दिया गया। अब इस बिल्डर के खिलाफ एफआईआर लिखाई जाएगी.Ó जेई का यह वर्जन बेहद निराश करने वाला है.
जब उनसे यह पूछा गया कि आखिर वह अवैध तरीके से बनने वाले इस अपार्टमेंट को सील क्यों नहीं करते तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। हैरत की बात यह है कि इस बिल्डर का सपा से कोई नाता नहीं है। इसके बावजूद अपार्टमेंट के बाहर सपा के झंडे लगे हैं।
नहर पर कब्जे
ठाकुरगंज थाने के अन्तर्गत आने वाले मल्लपुर में भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने का अनोखा तरीका खोज निकाला। जमीनों की शहर में कमी हो रही है लिहाजा उन्होंने नहर को पाट दिया। अब इन्हें महंगे दामों पर बेचा जा रहा है, लेकिन पुलिस ऑफीसर्स की मिलीभगत से इन भूमाफियाओं पर कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।
बरौरा हुसैनबाड़ी की विवादित जमीन
बरौरा हुसैनबाड़ी की बरसों से विवादित जमीन का मामला सुलझाना ही सस्पेंड किए गए दरोगा अरुण कुमार द्विवेदी को भारी पड़ा। पुलिस रिकार्ड में दर्ज एक भूमाफिया से नजदीकियां उनके लिए मुसीबत बन गई। वैसे पहले भी उन पर भूमाफियाओं से 'दोस्तीÓ के आरोप लगते रहे हैं।
लालाबाग में नजूल की जमीन पर कब्जे
लालाबाग में एक प्रापर्टी डीलर नजूल की जमीन बेचने में लगा है। कागजातों के मुताबिक यहां की जमीन नजूल में दर्ज है। लेकिन पैसों के लालच में यहां की जमीन अवैध रूप से बेची जा रही है।
पुलिस की शह पर कब्जा
रिंग रोड पुलिस चौकी के पास नहर की जमीन को पाटकर मार्केट बना दी गई। पुलिस केवल यहां खड़े तमाशा ही देखती रही और कोई एक्शन नहीं लिया गया।
नहीं खाली कराया कब्जा
शेखपुर हबीबपुर में रहने वाले राजेन्द्र लोधी ने बताया कि यहां करीब 15 बिस्वा जमीन नगर निगम के रिकार्ड में नजूल के रूप में दर्ज है। पिछले कई सालों से लगातार तत्कालीन मेयर से लेकर नगर आयुक्त तक शिकायत दर्ज करा चुके हैं। एक बार तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और पैमाइश की। लेकिन इसके बाद मामला ठंडा हो गया। यदि नगर निगम इसे अपने कब्जे में ले तो यह करोड़ो की जमीन है।

Posted By: Inextlive