Kanpur: पुलिस ने दो आरोपियों को किया रंगेहाथ गिरफ्तार. देशी बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक पकड़ा गया


शहर के आउटर एरिया पनकी में धड़ल्ले से अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। जहां पर देशी बम से लेकर कई तरह के विस्फोटक बनाए जा रहे थे। यह खुलासा पनकी पुलिस ने मंगलवार को किया। पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मारकर संचालक समेत दो आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। मुखबिर ने दी सूचनापनकी कटरा में पावर हाउस के पास सुनसान इलाके में पिछले एक महीने से अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही था। जहां पर देशी बम समेत अन्य विस्फोटक बनाए जा रहे थे। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पनकी थाने के एसओ ने फोर्स समेत वहां पर छापा मारा, तो अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री संचालक समेत अन्य लोग वहां से भागने लगे। जिस पर सिपाहियों ने दौड़ाकर दो लोगों को पकड़ लिया। पड़ोसी जिलों से लाते थे विस्फोटक
पुलिस को फैक्ट्री में देशी बम समेत करीब दो कुन्तल विस्फोटक मिला है। जिसमें सल्फर, सोरहा, बेरियम, लोहे का बुरादा आदि शामिल है। एसओ ने बताया कि पनकी कटरा का महमूद सिद्दीकी और मंगलपुर का श्रीकृष्ण कटियार को पकड़ा गया है। ये लोग उन्नाव, कन्नौज समेत अन्य जिलों से विस्फोटक लगाकर देशी बम बनाते थे। जिसकी सप्लाई ये कानपुर की पटाखा बाजार में कर रहे थे।

Posted By: Inextlive