देहरादून, विकासनगर के लक्खनवाला तिराहे पर चे¨कग के दौरान पुलिस ने सट्टेबाजी में एक आरोपी को दबोचा. आरोपी ग्रामीणों को कमाई का लालच देकर सट्टा लगवा रहा था. लगातार शिकायतों के बाद आखिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

शिकायत पर दबिश

सट्टेबाजी की शिकायत पर सहसपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया. इसी दौरान लक्खनवाला तिराहे से गए आरोपी सट्टा पर्ची व 1220 रुपये कैश के साथ दबोचा गया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान राजकुमार पुत्र रामेश्वर निवासी लक्खनवाला निकट शिव मंदिर के रूप में बताई. एसआई करुणा रौंकली के अनुसार आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम में केस दर्ज किया गया है. उसका क्राइम रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

शराब के साथ एक गिरफ्तार

थाना सहसपुर पुलिस ने सोमवार रात बैरागीवाला रोड से चे¨कग के दौरान एक व्यक्ति को 50 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा, आरोपी शराब को गांवों में महंगे रेट पर सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. आरोपित ने अपनी पहचान विनोद पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम लक्खनवाला के रूप में बतायी.

Posted By: Ravi Pal