BAREILLY: शासन के आदेश के बाद अवैध खनन को लेकर डिस्ट्रिक्ट में लगातार कार्रवाई तो हो रही है पर इसका कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। खनन माफिया जस के तस अपना धंधा चलाए जा रहे हैं। जबकि डेली खनन में इस्तेमाल होने वाले वाहन जब्त भी होते हैं और रिपोर्ट भी तैयार होती है पर कोई पकड़ा नहीं जाता। इसके पीछे मेन वजह है कि माफिया खनन में इस्तेमाल वाहन किराए पर लेते हैं और जब वाहन जब्त हो जाता है तो वो दूसरा वाहन कर लेते हैं। वाहनों का चालान एमवी एक्ट में किया जाता है और इसमें किसी की गिरफ्तारी भी नहीं होती है। इसके चलते बाद में वाहनों को चालान भरकर छुड़वा लिया जाता है। प्रशासन की रिपोर्ट देखें तो पिछले ख्0 दिनों में तीन दर्जन से अधिक वाहन जब्त किए जा चुके हैं, जिनमें ट्रैक्टर-ट्राली के साथ जेसीबी भी हैं। अवैध खनन रोकने के लिए लखनऊ से भी टीम आयी थी, जिसने क्ख् जून को भमौरा में अवैध खनन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर जब्त किए थे।

Posted By: Inextlive