- बीबीएस कॉलेज के पीछे कराया जा रहा था अवैध निर्माण

- एडीए की टीम ने कार्रवाई कर निर्माण कार्य को रोका

सिटी से बाहर प्लाटिंग करने वालों के झांसे में न आएं। पूरी तरह पड़ताल जरूर कर लें। कहीं अवैध तरीके से तो प्लाटिंग नहीं की जा रही है। सोमवार को एडीए की टीम ने फाफामऊ में अवैध तरीके से की जा रही प्लाटिंग के खेल का खुलासा किया। वहां चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रोका।

चल रहा था अवैध निर्माण

शांतिपुरम आवास योजना के तहत फाफामऊ जोन-म्ए में गंगा नदी के हाई फ्लड लेवल से भ्00 मीटर दायरे से इंक्रोचमेंट हटाने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान में पाया गया कि फाफामऊ एरिया में अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर निर्माण कार्यो को रुकवाने के साथ ही सील कर दिया गया।

एडीए से अप्रूवल लिए बगैर हो रही थी प्लाटिंग

बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के दक्षिण तरफ चंद्रशेखर द्विवेदी और रामप्रकाश दुबे द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिस पर निर्माण कार्य को सील किया गया। इसके अलावा करीब दस बीघा क्षेत्रफल एरिया में अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य चल रहा था। प्लाटिंग के लिए कराए जा रहे समतलीकरण और रोड चिन्हीकरण कार्य को रुकवाया गया। अभियान में सहायक अभियंता अमरनाथ, अवर अभियंता प्रभु नारायण, सहायक अभियंता एमबी सिंह, भवन निरीक्षक कुंवर सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive