केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 12 स्थानों पर अवैध रेत खनन मामले में छापे मारे हैं। इस दाैरान लखनऊ में आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर की भी तलाशी ली गर्इ है।

नई दिल्ली(पीटीआई)।  सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने अवैध रेत खनन मामले में आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली में करीब 12 स्थानों पर छापे मारे हैं। इस दाैरान सीबीआई ने सुर्खियों में रहने वाली आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर की भी तलाशी ली है। आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचार विरोधी के रूप में पहचानी जाती हैं।

छापेमारी अवैध रेत खनन मामले में की गई
यूपी में बी चंद्रकला की छवि एक कड़क और ईमानदार अफसर के रूप में चर्चा में रही है। वहीं सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि आज यह छापेमारी अवैध रेत खनन मामले में यूपी से दिल्ली तक की गई है। यूपी में राष्ट्रीय राजधानी लखनऊ सहित, जालौन, हमीरपुर व अन्य कई जिलों में यह तलाशी अभियान चलाया गया है। सीबीआई ने यह छापा इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर मारा है।

यूपी में नौ आईएएस व एक पीसीएस का तबादला

Civil Services Day: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारी जिनके काम रहेंगे याद

Posted By: Shweta Mishra