Jamshedpur : यहां न तो टैक्स देना है और न ही किसी तरह की फीस. दुकान चलाओ और मुनाफा कमाओ. यह कहानी है साकची स्थित आमबागान मैदान में चल रही उन तमाम शॉप्स की जिन्हें न तो जेएनएसी और न ही टाटा कंपनी को कोई टैक्स देना पड़ता है. वर्षों से बिना किसी रोक-टोक चल रही ये शॉप्स कहीं पर भी रजिस्टर्ड नहीं हैं. इन शॉप्स ने आधे से ज्यादा आमबागान मैदान पर अवैध कŽजा कर रखा है. इन्हें हटाने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से कोई कवायद नहीं की जा रही है.


बेधडक़ चल रहीं shopsआमबागान मैदान में दो-तीन गैराज, दो टी स्टॉल, दो सिगरेट शॉप्स समेत करीब एक दर्जन दुकानें हैं। हालात कुछ ऐसे हैं कि गैराज में आने वाली व्हीकल्स को मैदान के अंदर ही बेतरतीब ढंग से लगाकर साफ-सफाई व दूसरे काम किये जाते हैं। इन शॉप्स की वजह से मॉर्निंग वॉक के लिए आने वालों को प्रॉŽलम होती है। सालों से इल्लीगल तरीके से बिना किसी की रोक-टोक से चल रही इन दुकानों से एक बात तो साफ है कि इन दुकानों को एडमिनिस्ट्रेशन की शह मिली हुई है।नहीं देना पड़ता कोई tax
जेएनएसी की मानें, तो आमबागान मैदान में चल रही इन इल्लीगल शॉप्स से किसी भी तरह का टैक्स नहीं वसूला जाता है। जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर आरएन द्विवेदी ने बताया कि आमबागान मैदान टाटा लीज एरिया में आता है। ऐसे में यहां से टैक्स वसूलने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। उधर, शॉप ओनर्स का कहना है कि हर मंथ जेएनएसी की ओर से उनसे पैसे लिए जाते हैं, लेकिन इसके एवज में उन्हें कोई स्लिप नहीं दी जाती। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना स्लिप दिये वसूले जाने वाले ये पैसे आखिर जाते किसके खाते में हैं? लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हटी दुकानें


दुकानों को हटाए जाने के लिए जुस्को की ओर से कई नाकामयाब कोशिशें की जा चुकी हैं। जुस्को के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के हेड राजेश राजन ने बताया कि इन शॉप्स को हटाने के लिए डीसी, जेएनएसी, सीओ, एसडीओ समेत कई आला अफसरों को रिटेन कंप्लेन की जा  चुकी है, पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इन दुकानों से जुस्को द्वारा किसी तरह का टैक्स नहीं लिया जाता। आमबागान टाटा लीज एरिया में आता है इसलिए जेएनएसी द्वारा कोई टैक्स नहीं लिया जाता। ऑर्डर्स आनेे पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।-आरएन द्विवेदी, स्पेशल ऑफिसर, जेएनएसीशॉप्स इल्लीगल तरीके से लगाई जा रही हैं। इनको हटाने के लिए हमने कई बार एडमिनिस्ट्रेशन को रिटेन अप्लीकेशंस दी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।-राजेश राजन, हेड, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन, जुस्को

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive