अवैध टावर हटाए जाने से बढ़ी कैंटवासियों की परेशानी

अधिकारी बोले, जल्द ही लगाए जाएंगे नए मोबाइल टावर

Meerut। कैंट में अवैध टावर को हटाने के बाद से मोबाइल नेटवर्क के लिए लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। हालत यह है कि कैंट क्षेत्र में लोग अब नेटवर्क ने मिलने से परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है कि बीते हफ्ते कैंट बोर्ड की टीम ने कैंट क्षेत्र में 11 अवैध मोबाइल टावर्स को हटाया था। हालांकि, कैंट बोर्ड की बैठक में मोबाइल टावर लगाने की बात भी हो चुकी है, लेकिन टावर लगाने की कंपनी न आने के कारण काम बीच में ही अटका है।

हटाये गए अवैध टावर

कैंट बोर्ड की टीम ने नए मोबाइल टावर लगाने के लिए पुराने अवैध टावर्स को हटाया था। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक बैठक में जिन जगहों को मोबाइल टावर्स के लिए चिन्हित किया गया है, उन्हीं को वैध माना जाएगा। हालांकि अब जल्द ही कैंट में नए मोबाइल टावर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

कैंट बोर्ड की ओर से नए मोबाइल टावर्स के लिए टेंडर निकाले गए हैं, जैसे ही कोई कंपनी रुचि लेती है। वैसे ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

अनुज सिंह, सीईई, कैंट बोर्ड

हालांकि, पहले लगे मोबाइल टावर्स से कैंट में थोड़े बहुत नेटवर्क आ जाते थे, लेकिन अब तो मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल ही गायब हो गए हैं। अब काफी दिक्कत हो रही है।

सचिन

कैंट में हमेशा से ही नेटवर्क की समस्या बना हुई है, लेकिन अब मोबाइल टावर हटने से समस्या और ज्यादा बढ़ गई है।

रुपेंद्र

Posted By: Inextlive