- आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान हुई घटना, बेच रहे थे पेठा

- पकड़ रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने किया प्रस्तुत, दी तहरीर

आगरा: रेलवे स्टेशनों पर अनाधिकृत वेंडर बेखौफ हो गए हैं। विभाग और सुरक्षा एजेंसी से मिलने वाली शह के कारण वे चेकिंग करने वालों से लड़ने को आतुर रहते हैं। शुक्रवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दो अवैध वेंडर ने पकड़ने पर दो टीटीई के साथ मारपीट कर दी। दोनों टीटीई ने साथियों की मदद से उनको पकड़ रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया और जीआरपी में तहरीर भी दी।

शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर टीटीई हरिकृष्ण मीणा और टीटीई विनोद कुमार दोनों चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें जाकिर और हसन निवासी शिव नगर को पेठा बेचते देखा। टीटीई के अनुसार दोनों को अनाधिकृत रूप से पेठा बेचने की मना करते हुएार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की तो दोनों ने धमकी दे डाली अंजाम गंभीर होगा। इसके बाद भी नहीं डरने पर दोनों वेंडरों ने टीटीई के साथ मारपीट कर दी। इसी बीच सीटीआइ स्टेशन एचआर मीणा और सीटीआइ जनरल केके शर्मा मौके पर पहुंच गए। सभी की मदद से अवैध वेंडरों को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया। पीआरओ डॉ। संचित त्यागी ने बताया कि स्टाफ के साथ अनाधिकृत वेंडरों ने हाथापाई की है। उन पर कार्रवाई के लिए स्टाफ की ओर से तहरीर दी जा रही है।

Posted By: Inextlive