- हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ आयोजित होगा दो दिवसीय निशुल्क कैंप

ALLAHABAD:

इंडियन मेडिकल एसोसिएशनन की ओर से दिल के मरीजों को विशेष तोहफा दिया जा रहा है। हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आईएमए प्रतापगढ़ में दो दिवसीय कैंप ऑर्गनाइज करेगा, जहां मरीजों की निशुल्क जांच के साथ उन्हें दिल की बीमारियों के प्रति जागरुक भी किया जाएगा। गंभीर मरीजों को तनवीर मलिक फंड के तहत इलाज के दिल्ली भेजा जाएगा।

मिलेगी सीपीआर की जानकारी

जानकारी के मुताबिक ख्फ् और ख्ब् मार्च को प्रतापगढ़ के नौडेरा में दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हार्ट केयर फाउंडेशन के डॉ। केके अग्रवाल की ओर से मरीजों को सीपीआर की जानकारी दी जाएगी। जिसके तहत मरीजों को अचानक हार्ट अटैक पड़ने के दौरान खुद को संभालते हुए हॉस्पिटल तक पहुंचने का तरीका बताया जाएगा। कैंप डॉ। पवन गुप्ता की देखरेख में आयोजित होगा। फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि हार्ट के गंभीर मरीजों का इलाज तनवीर मलिक फंड के अंतर्गत दिल्ली के बड़े हॉस्पिटल्स में कराया जाता है। इसकी जानकारी भी कैंप में दी जाएगी। इसके अलावा गंभीर मरीजों को कैंप के जरिए इलाज के लिए दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

Posted By: Inextlive