RANCHI: इमा की ओर से आयोजित 9वीं इमा कप राज्य ओपन कराटे प्रतियोगिता में रांची के कराटे प्लेयर्स ने धमाल मचा दिया। 12 गोल्ड, 22 सिल्वर और 18 ब्रांज जीतकर रांची की टीम इस प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन बनी। वहीं जमशेदपुर 8 गोल्ड के साथ दूसरे और रामगढ़ की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब रांची के पुरुष वर्ग में लव कुमार, महिला वर्ग में रांची की आरती टोप्पो, जूनियर वर्ग में कराटे किड ब्वॉयज का खिताब मृणाल सोय, कराटे किड ग‌र्ल्स का खिताब यामिनी कुमारी को मिला। मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। वहीं टेक्निकल डायरेक्टर सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि हमारी टीम ने जमकर मेहनत की थी, जिसका नतीजा सभी के सामने है। इस सफल आयोजन में संसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, पीटर कच्छप, यासर अराफत, उमा शंकर महतो, इंद्रजी घोष, विवेक खलखो, सैरभ कुमार, श्वेता हेमरोम, रवि कुमार सिंह, कुमार अभिषेक, स्वस्तिका कपरदार, कुंदन उरांव का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive