-शहर भर में मनाया गया डॉक्टर्स डे, आईएमए में चिकित्सकों का हुआ सम्मान

डॉक्टर्स डे पर रविवार को शहर भर में विविध कार्यक्रम हुए। आईएमए सहित विभिन्न हॉस्पिटल्स की ओर से सम्मान समारोह और रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस की ओर से डॉ। बीसी राय सभागार में चिकित्सकों सहित बच्चों को सम्मानित किया गया। सभी को डॉ। बीसी राय फेलिसिटेशन एवार्ड से सुशोभित किया गया। अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डॉ। अरविंद सिंह व संचालन आईएमए सेक्रेटरी डॉ। मनीषा सिंह ने किया। पीआरओ डॉ। अमित सिंह ने बताया कि भारतरत्‍‌न डॉ। बिधान चंद्र राय का जन्म व निर्वाण दिवस एक जुलाई को मनाया जाता है।

सुबह में रक्तदान, शाम को सम्मान

आईएमए मेंबर्स ने सुबह में रक्तदान किया। लगभग 40 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। देर शाम डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। सीमएओ डॉ। वीबी सिंह, मिर्जापुर सीएमओ डॉ। ओपी तिवारी, चंदौली सीएमओ डॉ। पीके मिश्र, मऊ सीएमओ डॉ। एससी सिंह, कुशीनगर सीएमओ डॉ। एचसी सिंह को डॉ। बीसी राय फेलिसिटेशन एवार्ड दिया गया। वहीं डॉ। एनएल अग्रवाल, डॉ। प्रभाकर शुक्ला, डॉ। ओपी तिवारी को 'बैज ऑफ आनर' प्रदान किया गया। एचीवमेंट एवार्ड डॉ। अजीत सैगल, डॉ। पंकज श्रीवास्तव, डॉ। पीके तिवारी, डॉ। एमके गुप्ता, डॉ। आरके ओझा, डॉ। रूचि पाठक, डॉ। अवनीश कुमार सिंह, डॉ। अलोक सिंह को दिया गया। इसके अलावा 22 चिकित्सकों के बच्चों को एकेडमिक एक्सेलेंस एवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में शहर के नामी चिकित्सकों की मौजूदगी रहीं।

मंत्री ने दी शुभकामना

सूबे के राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी ने डॉक्टर्स डे पर जनसम्पर्क अभियान के तहत नेत्र सर्जन डॉ। अनुराग टंडन व डॉ। शालिनी टंडन से पियरी स्थित आवास पर भेंट किया। उन्हें डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी। मौके पर आलोक श्रीवास्तव, आलोक त्रिपाठी, ईशान, ईशिता आदि रहीं। वहीं रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा की ओर से रामकटोरा स्थित एक रेस्टूरेंट में 18 चिकित्सकों का सम्मान हुआ। चीफ गेस्ट पूर्व मंडलाध्यक्ष बीडी गुजराती रहे। अध्यक्षता अम्बरीश निगम, स्वागत रविशंकर सिंह, संचालन डॉ। डीएम गुप्ता व थैंक्स डॉ। एसपी दूबे ने दिया। लायंस क्लब वाराणसी सौरभ की ओर से आईएमए लहुराबीर में रक्तदान किया गया। कैंप में 20 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। मौके पर प्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, समीर, डॉ। धर्मपाल तिवारी, श्याम नारायण दुबे, सौरभ मिश्रा, आलोक बोहरा आदि रहे।

Posted By: Inextlive