-शहीद की पत्‍‌नी को 2 लाख और माता-पिता को 1.5 लाख रुपए की दी जाएगी आर्थिक सहायता

-24 मार्च को शहर के ऑक वुड लॉन में होगा कार्यक्रम, देशभक्ति आधारित होगा कवि सम्मेलन

बरेली:

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आईएमए 40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगा. आईएमए की तरफ से शहीदों के परिजनों के लिए स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन गांधी उद्यान स्थित ऑक वुड लॉन में शाम पांच बजे से होगा, जिसमें 12 शहीदों के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी. इसमें देशभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन भी होगा.

एक परिवार को 3.50 लाख रुपए

आईएमए अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह और सचिव डॉ. विनोद पागरानी ने बताया कि 'शौर्य गाथा युद्ध वीरों' कार्यक्रम का आयोजन शहीदों की याद में किया जा रहा है. पुलवामा में शहीद हुए यूपी के 12 जवानों के परिवार को 40 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. एक परिवार को साढ़े तीन लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसमें 2 लाख रुपए शहीद की पत्नी और 1.5 लाख रुपए शहीद के माता-पिता को दिए जाएंगे.

कवि सम्मेलन भी होगा

देशभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा. इसमें कवि संतोष आनंद, राहत इंदौरी, आशीष अनल, शम्भू शिखर, निशामुनि गौड़, निहारिका भारद्वाज, डॉ. कविता अरोरा मौजूद रहेंगी. प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. सत्येंद्र सिंह, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. हिमांशु अग्रवाल मौजूद रहे.

Posted By: Radhika Lala