- 3705 बूथों पर ड्यूटी करने वालों के लिए तैयार हो रहा पांच हजार मेडिकल किट

- किसी कर्मचारी या वोटर की अचानक तबीयत बिगड़ने पर हो जाती थी मुसीबत

GORAKHPUR: विधानसभा चुनाव में इस बार बूथों पर यदि अचानक किसी कर्मचारी या वोटर की तबीयत खराब हो जाती है तो वहां मौजूद मेडिकल कीट से उससे मदद मिल सकेगी। पिछले चुनावों में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इस बार निर्वाचन आयोग के आदेश पर सिटी व रूरल एरिया के 3705 बूथों के लिए स्वास्थ्य विभाग पांच हजार मेडिकल किट तैयार करवा रहा है। यह किट चुनाव अधिकारी, रिटर्निग अफसर के साथ व पोलिंग बूथ पर मौजूद होगा।

आशा-एएनएम की लग सकती ड्यूटी

पिछले दिनों डीएम ने स्वास्थ्य विभाग से आशा व एएनएम की सूचनी मांगी थी कि जरूरत पड़ने पर उनकी भी ड्यूटी लगाई जा सके। इधर, हेल्थ विभाग भी विधानसभा निर्वाचन टीम के लिए औषधि किट तैयार कराने में जुटा हुआ है। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर पोलिंग बूथ कर्मचारी, चुनाव अधिकारी और रिटर्निग अफसर भी औषधि किट से लैस होंगे। किट में जीवन रक्षक दवाओं के साथ सर्जिकल सामान भी मौजूद होंगे।

किट में होंगी यह दवाएं

बीमारी दवा

बुखार, दर्द के लिए Paracetamol

दस्त, पेचिस के लिए Tinidazol

खांसी, बुखार, घाव Ciprofloxacin

सर्दी, खांसी, एलर्जी Chlorpheneramine MALEATE

गैस, खट्टी डकार, पेट में जलन Antacid

कटा, जला घाव Povidone iodine ointment

कटे-जले घाव BANDAGE Rolled

इनकी भी लग सकती है ड्यूटी

आशा --------3603

एएनएम-------547

वर्जन

निर्देश पर मेडिकल किट तैयार कराए जा रहे हैं। पर्याप्त संसाधन हैं। जरूरत पड़ी तो तत्काल और किट तैयार कराए जाएंगे।

डॉ। आईबी विश्वकर्मा, कार्यवाहक सीएमओ,

Posted By: Inextlive