GORAKHPUR : सिटी की पब्लिक को अब शायद गंदा पानी पीने से मुक्ति मिल जाए क्योंकि जीएमसी का जलकल डिपार्टमेंट सिटी के सभी 17 ओवरहेड टैंक की सफाई कराना शुरू कर दिया है. आई नेक्स्ट ने अपने 24 जनवरी के अंक में 'सफाई के लिए तरस रहे ओवरहेड टैंक' हेडिंग से न्यूज पब्लिश कर गंदा पानी सप्लाई का मुद्दा उठाया था. न्यूज पब्लिश होने के बाद जलकल डिपार्टमेंट को सालों से सफाई के लिए तरस रहे ओवरहेड टैंक की सुध आई.


मोहद्दीपुर से हुई शुरुआतसैटर्डे को जीएमसी ने मोहद्दीपुर से ओवरहेड टैंकों का सफाई अभियान शुरू किया। जेई दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई अभियान शुरू हो गया है। एक-एक दिन के अंतराल पर सिटी के सभी टंकियों की सफाई की जाएगी। जेई पीएन मिश्रा ने बताया कि जिस दिन टंकी की सफाई होगी, उस दिन संबंधित एरिया में पूरे दिन पानी की सप्लाई ठप रहेगी।

Posted By: Inextlive