शासन का निर्देश, मतदान को लेकर बच्चे होंगे जागरूक

स्कूली स्तर पर 3 से 4 बार चुनावों का आयोजन भी होगा

Meerut। मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और वोटिंग के लिए लोगों को उत्साहित करने के लिए अब सरकारी स्कूलों में निर्वाचन साक्षरता क्लब खोले जाएंगे। इसके तहत बच्चों को चुनाव संबंधी समस्त प्रकार की शिक्षा दी जाएगी।

9 से 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स इसमें शामिल होंगे।

जनपद के 402 स्कूलों में इन क्लब का गठन होगा।

प्रत्येक स्कूल एक क्लब होगा, जिसके अध्यक्ष स्कूल प्रिंसिपल होंगे।

कक्षा 11 व 12 के स्टूडेंट्स इस क्लब के एक्टिव मेंबर होंगे।

हफ्ते में दो या तीन बार इस क्लब के तहत बच्चों को निर्वाचन संबंधी समस्त जानकारी दी जाएगी।

संविधान, चुनाव प्रक्रिया, वोटिंग के महत्व व चुनाव की जरूरत के बारे में इस क्लब के सदस्यों को बताया जाएगा।

क्लब के बच्चों को नाटकीय तरीके से चुनाव प्रक्रिया को समझाया जाएगा।

क्लब का उद्देशय बच्चे में चुनाव के प्रति जागरूकता लाना होगा। जिससे वह अपने आसपास के लोगों को भी इसके महत्व के बारे में बता सके।

क्लब के तहत स्कूली स्तर पर 3 से 4 बार चुनावों का आयोजन भी होगा ताकि बच्चे इवीएम, रेंडमाइजेशन, चुनावों की कार्य व्यवस्था को समझ सकें।

स्कूलों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया जाना है। इसके लिए स्कूलों को निर्देश जारी किए जाएंगे। बच्चों पर इसका अच्छा प्रभाव होगा।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस,

Posted By: Inextlive