पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे पूर्व क्रिकेटर इमरान खान हमेशा से अलग रहे। क्रिकेट के मैदान पर जहां अपने खेल से लोगों को दीवाना बनाते थे तो वहीं लुक्स को लेकर भी वे खासा चर्चा में रहे। खूबसूरती में अगर उनको कोई भारतीय खिलाड़ी टक्कर दे सकता था तो वो ये है..पढ़ें पूरी खबर..


नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अब राजनेता इमरान खान पाक के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान की पार्टी पीटीआई को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। इमरान को बतौर राजनेता जितनी पहचान मिली उससे ज्यादा वह क्रिकेट जगत में नाम कमा चुके थे। भारत के पूर्व कप्तान रहे अंशुमान गायवाड़ कहते हैं कि इमरान अपने जमाने के एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। व न सिर्फ क्रिकेटिंग स्किल्स बल्कि अपनी स्टाईल के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने अपने किलर लुक्स से लाखों लोगों को दीवाना बनाया। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में गायकवाड़ आगे कहते हैं, 'इमरान जानते थे कि वह सबसे अलग हैं। उनका व्यवहार और व्यक्तित्व सबसे अलग था। कोई भी उनके और पाक टीम के बाकी खिलाड़ियों में आसानी से अंतर जान सकता था।'


घमंड था लेकिन कभी जाहिर नहीं किया

गायकवाड़ के अनुसार, 'इमरान काफी पढ़े-लिखे और तहजीबदार थे। उन्हें पता था कि किससे कैसे बात करनी है। उन्हें इस बात का घमंड भी था मगर वह इसे हर वक्त जाहिर नहीं करते थे। बाकी तो वह काफी दोस्ताना व्यवहार रखते थे।' आपको बता दें इमरान ने ऑक्सफोर्ड के केबेल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। साल 2002 में वह पहली बार सांसद बने और 2013 में उनकी पार्टी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई। खैर अब तो वह पीएम बनने जा रहे। किसी को नीचा नहीं दिखाते इमरान

इमरान ने बतौर कप्तान भारत के खिलाफ कई मैच खेले। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों में उनकी गेंदबाजी का कितना दबाव था इसका जवाब देते हुए गायकवाड़ कहते हैं, 'इमरान काफी अलग तरह के गेंदबाज थे। उन्हें नई और पुरानी दोनों गेंदों से गेंदबाजी करने की कला आती थी। उनके पास पेस और वैरिएशन दोनों था जिसके चलते उन्हें आसानी से विकेट मिल जाता था। पाकिस्तान के खिलाफ 1983-84 टेस्ट सीरीज में टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार रहे गायकवाड़ मानते हैं कि इमरान हमेशा अच्छे से बात करते हैं उन्हें किसी से सलाह लेने में बिल्कुल भी एतराज नहीं होता। मुझे एक वाक्या याद है जब हम लाहौर में टेस्ट मैच खेल रहे थे। वह मेरे बगल में बैठे थे। उन्होंने कहा कि वह कैंसर हॉस्पिटल के लिए पैसे जुटाना चाह रहे हैं। तब मैंने उन्हें बताया कि जैसी की आपकी ख्याति है आप इंग्लैंड में चैरिटी मैच करा सकते हैं। उन्होंने मेरी बात मानी और दो मैच ससेक्स के लिए खेले। इमरान ऐसे शख्स हैं जो किसी को नीचा नहीं दिखाते।खूबसूरती में पटौदी दे सकते थे उन्हें टक्करगायकवाड़ के मुताबिक, इमरान के चाहने वालों की संख्या सिर्फ पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत और इंग्लैंड में भी थी। वह काफी लंबे और हैंडसम रहे। यही नहीं उनकी हेयर स्टाईल से लेकर बॉलिंग एक्शन तक सब कुछ काफी अट्रैक्टिव लगता था। मैं अगर कहूं कि भारत में उन्हें खूबसूरती में कोई टक्कर दे सकता था तो वे मंसूर अली खान पटौदी थे। नवाब पटौदी भी काफी हैंडसम क्रिकेटर माने जाते थे।इमरान खान के खिलाफ ही सचिन ने खेला था अपना पहला मैचपाकिस्तान के इमरान खान जैसे हैं विराट कोहली, जानिए किसने कहा था ये

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari