इम्तियाज अली इन दिनों अपनी कंपनी की नई फिल्म 'लैला मजनू' में बिजी हैं जिसे वे एकता कपूर के साथ मिलकर बना रहे हैं। फिल्म में दो नए चेहरे अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी हैं। इम्तियाज के भाई साजिद अली ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।


मुंबई (ब्यूरो)। आमतौर पर एक फिल्म हिट हो जाए, तो क्रेडिट लेने के लिए लाइन लग जाती है और फिल्म न चले, तो ब्लेम गेम शुरू हो जाता है। शाहरुख खान के साथ इम्तियाज अली खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को लेकर बहुत उम्मीदें की जा रही थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। 

'जब हैरी मेट सेजल' से बहुत सीखा 

इम्तियाज बगैर लाग-लपेट के मान लेते हैं कि फिल्म कमजोर थी, इसलिए नहीं चली। वे कहते हैं कि पब्लिक की समझदारी पर शक नहीं करना चाहिए। हम उनके लिए फिल्में बनाते हैं और अगर पब्लिक किसी फिल्म को खारिज करती हैं, तो मान लेना चाहिए कि फिल्म ही कमजोर थी, जिसे लेकर कोई बहानेबाजी की जरूरत नहीं। वे आगे कहते हैं कि हर फिल्म बहुत कुछ सिखाकर जाती है। इस फिल्म से मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला और अपनी गलतियों का भी एहसास हुआ। 

 7 सितंबर को रिलीज होगी लैला मजनू 

इम्तियाज अली इन दिनों अपनी कंपनी की नई फिल्म 'लैला मजनू' में बिजी हैं, जिसे वे एकता कपूर के साथ मिलकर बना रहे हैं। फिल्म में दो नए चेहरे अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी हैं। इम्तियाज के भाई साजिद अली ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: सलमान की फिल्म छोड़ फरहान संग इस फिल्म शूटिंग में बिजी हुईं प्रियंका, स्टारकास्ट संग शेयर की तस्वीर Posted By: Swati Pandey