सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस 3' ने सिर्फ चार ही दिन में देश भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकडा़ पार कर लिया है। इसी के साथ ये इस साल की आठवीं फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है। चलिए जानते हैं 'रेस 3' के अलावा कौन सी हैं ये फिल्में...


'रेस 3' 100 करोड़ क्लब हुई कानपुर। सलमान खान स्टारर 'रेस 3' ने रिलीज के चार दिन में 100 करोड़ का आंकडा़ पार कर लिया है। शुक्रवार को ईद के मौके पर रिलीज हुई 'रेस 3' ने 29.17 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 38.14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं संडे को फिल्म ने 14.24 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म ने अपने फर्स्ट वीकेंड में 81.55 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई से हफ्ते की शुरुआत की। वहीं सोमवार को फिल्म ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए 14.24 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला। कुल मिला कर फिल्म ने सोमवार तक 100 कोरडी़ बनने के साथ 120.71 करोड़ की कमाई कर ली है। आलिया हुईं 100 करोड़ में 'राजी'


आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' ने वुमन सेंट्रिक होने के बाद भी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ दिए। आलिया की इस फिल्म ने वर्ड वाइड 189.55 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म में आलिया एक जासूस के किरदार में लोगों को बेहद पसंद आईं। फिल्म में पहली बार लोगों ने आलिया को जासूसी करते हुए देखा और उन्हें वो पसंद भी आया। दरअसल आलिया को काफी दिनों बाद अपने क्यूट अवतार से हट कर सीरियस रोल में देख दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब सराहा। सोनू के टीटू की स्वीटीलव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, सनी निजर और नुसरत बरूचा लीड कलाकारों के रूप में थे। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म के वर्ल्ड वाइड लाइफ टाइम कलेक्शन की बात करें तो वो 148.51 करोड़ रुपये रहा। बॉक्स ऑफिस पर पडी़ अजय की 'रेड' अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड' ने भी बॉक्स ऑफिस पर आराम से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिसों से 142.81 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी थीं जो उनकी पत्नी के किरदार में नजर आई थीं।

अक्षय कुमार की 'पैडमैन'


अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पैडमैन' नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से को सपोर्ट करती है। आर बाल्कि के निर्देशन में बनी फिल्म इस फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लाइफ टाइम 120.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे ने भी अभिनय किया है। फिल्म 'पद्मावत' का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन26 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ शाहिद कपूर ने भी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया था। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कुल कलेक्शन 585 करोड़ रुपये का किया था। मालूम हो कि फिल्म काफी विवादों के बाद रिलीज हुई फिर भी लोगों को खूब पसंद आई। टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2'अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के एक्शन को देख कर फैंस दीवाने हो गए थे। इस फिल्म ने भी वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 253.18 करोड़ रुपये का करोबार किया था। फिल्म में भी रियल लाइफ की तरह टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ही बनी थीं।  'रेस 3' स्टार सलमान और जैकलीन की बॉन्डिंग की कहानी जानें उन्हीं की जुबानी

'रेस 3' बनी साल की टॉप ओपनर, ईद पर सलमान ने फिल्म की सक्सेज के साथ सेलीब्रेट किए ये तीन बडे़ जश्न

Posted By: Vandana Sharma