allahabd@inext.co.in

ALLAHABAD: एसएसएल हॉस्टल में सोमवार को एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक के बाद एक कई बम फूटे। इससे अफरातफरी मच गई। मैच को बीच में ही बंद कर दिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन तब तक सभी लोग मौके से फरार हो गए थे। घटना को लेकर किसी भी तरफ से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

आए और मारपीट करने लगे

सर सुंदर लाल हास्टल में इन दिनों एक क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। सोमवार को हास्टल मैदान में मैच चल रहा था। तभी कुछ छात्र आए और बिना बातचीत के मारपीट करने लगे, मैच खेल रहे छात्रों ने विरोध किया तो हमलावर युवकों ने एक के बाद एक कई बम फोड़े, बम चलते ही मैदान में अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले मेस के पास दो छात्र गुटों में विवाद हुआ था। उस दौरान हालैण्ड हाल छात्रावास के लड़कों की पीटाई की गई थी। उसी घटना से नाराज हालैण्ड छात्रावास के दर्जन भर छात्र हाथों में हाकी, डंडा लिए एसएसएल पहुंचे और मैच खेल रहे छात्रों को पीटने के लिए दौड़ा लिया। इस दौरान दोनों पक्षों से कई छात्र घायल हो गए। इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि तीन दिन पहले छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इससे नाराज छात्रों ने मारपीट व बमबाजी की। फिलहाल किसी ने तहरीर नहीं दी है। मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive