DEHRADUN : कैट एग्जाम में सफलता पाने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट में दून के शुभम गोयल की उपलब्धि उनके लिए खास है. 99.42 परसेंट हासिल करने वाले शुभम को आईआईएम अहमदाबाद से भी कॉल आ चुका है. 2009 में शुभम सेंट जोसेफ्स एकेडमी के स्कूल टॉपर रहे हैं. स्कूल के बाद उन्होंने बिट्स पिलानी से कैमिकल इंजीनियरिंग पूरी की. फिलहाल शुभम हैदराबाद में दुनिया की जानी मानी कंपनी ऑरेकल में जॉब करते हैं लेकिन आईआईएम अहमदाबाद के सपने को उन्होंने खुद से अलग नहीं होने दिया.

आईआईएम में पढऩा था सपना
यह पहली उपलब्धि नहीं है। आईआईएम की राह शुभम के लिए पहले भी खुल चुकी हैं, लेकिन अहमदाबाद आईआईएम में एडमिशन का उनका सपना इस बार पूरा हुआ। पिछले साल आईआईएम इंदौर और कोझीकोड़ से बुलावा भी आया, लेकिन शुभम ने अपनी राह नहीं छोड़ी। आईआईएम अहमदाबाद में स्टडी का सपना पूरा करने के लिए सफलता की इस सूची में आकांक्षा तिवारी का भी नाम है। हल्द्वानी की इस बेटी ने स्टेट का नाम रोशन किया है। करियर लॉन्चर्स के सेंटर डायरेक्टर अमित मित्तल के मुताबिक इस बार की सफलता अपने आप में खास है। उन्होंने बताया कि इस बार का एग्जाम पिछले साल से कठिन था। उसके बाद भी रिजल्ट बेस्ट रहा।

मेरा सपना था कि कुछ अलग करूं। इसी मकसद से आईआईएम की तैयारी कर रहा था। पिछले साल मन मुताबिक उपलब्धि हासिल नहीं हुई थी, लेकिन इस साल आईआईएम अहमदाबाद से कॉल आई है। मेरा ड्रीम पूरा होने जा रहा है। काफी एक्साइटेड हूं।
-शुभम गोयल,

ये मंजिल पाना आसान नहीं
कैट के एग्जाम में दो सेक्शन होते हैं। दोनों सेक्शन में स्कोर बेहतर होना चाहिए। जानकारों की माने तो यहीं कैंडिडेट्स को एक बड़ा झटका लगता है। स्कोर के हिसाब से वो हाई रैंकर्स होते है, लेकिन उसके बाद भी उनका आईआईएम में एडमिशन का सपना पूरा नहीं होता। करियर लॉन्चर्स के डायरेक्टर अमित मित्तल के मुताबिक दोनों सेक्शंस में अगर 98 परसेंट से अधिक है तो ही आईआईएम के दरवाजे आपके लिए खुलेंगे। दरअसल, आईआईएम में एडमिशन के अगर दोनों में से एक भी सेक्शन में स्कोर 98 से कम होगा, तो एडमिशन नहीं मिलेगा। ओवर ऑल स्कोर तो बेस्ट होगा, लेकिन उसके बाद भी दोनों सेक्शन में स्कोरिंग प्रॉब्लम के कारण उनका आईआईएम का ड्रीम टूट सकता है।
करियर लॉन्चर्स के कैंडिडेट्स का जलवा
कैट के रिजल्ट में कैरियर लॉन्चर के स्टूडेंट्स का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। कैट एंट्रेंस एग्जाम में संस्थान के 15 स्टूडेंट परसेंट 90 से ऊपर रहा। इसके अलावा चालीस स्टूडेंट का परसेंट अबव 90 रहा है। स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर संस्थान में जश्न का माहौल रहा। इस मौके पर डायरेक्टर अमित मित्तल सभी सफल रहे स्टूडेंट्स को बधाई दी।

यह रहे बेस्ट स्कोरर  
गुंजन सेठ      ९९.९८
यश गुप्ता       ९९.८५
उज्जवल कैद   ९९.८१

टाइम के स्टूडेंट्स ने किया नाम रोशन
टाइम इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने भी एग्जाम में अपना बेस्ट परफॉर्म किया है। टाइम के लगभग 35 स्टूडेंट ने कैट एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया। संस्थान के डायरेक्टर राजीव कुकरेजा ने बताया कि संस्थान के 25 स्टूडेंट ऐसे हैं, जिनका परसेंटेज 98 से ऊपर है इन सभी कैंडिडेट्स को आईआईएम से कॉल आने की उम्मीद है। इसी सोच के साथ हम स्टूडेंट्स को तैयारी कराते है।

यह रहे बेस्ट स्कोरर
महेंद्र प्रताप   99.49
आशीष मित्तल 99.2
शिवम अग्रवाल 99.58

Posted By: Inextlive