हॉलीवुड के जाने माने कलाकार डैनियल क्रेग दुनिया भर कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एकटर बन गए हैं। कहा जा रहा है एक फिल्म के लिए डैनियल जितनी फीस चार्ज कर रहे हैं उतने में मीडियम बजट की 10 बॉलीवुड फिल्में बन जाएंगी। यहां जानें अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ये कितनी फीस ले रहे हैं।


इनकी फीस में बन जाएंगी 10 बॉलीवुड फिल्में features@inext.co.inKANPUR : डैनियल क्रेग बांड सीरीज की अगली फिल्म बांड 25 में एक बार फिर एजेंट 007 का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। लेकिन इस फिल्म को लेकर एक खास खबर आ रही है। इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बांड 25 के लिए डैनियल क्रेग को जितनी फीस दी जा रही है, वो बॉलीवुड के सुपर-डुपर स्टार सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। उनको जो रकम दी जा रही है उसमें मीडियम बजट की 10 बॉलीवुड फिल्में बन जाएंगी। इतनी फीस ले रहे डैनियल


इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक डैनियल को बांड बनने के लिए 50 मिलियन पाउंड यानि लगभग 450 करोड़ रुपए की फीस ऑफर की गई है। इसके साथ उन्हें फिल्म में एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर का क्रेडिट भी दिया जाएगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रेग को पिछली बांड फिल्म स्पेक्ट्रे के लिए 37 मिलियन पाउंड यानि लगभग 333 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस फीस के साथ डैनियल क्रेग दुनिया के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। जेम्स बांड की शूटिंग जल्द होगी शुरू

बांड 25 के प्रोड्यूसर की ओर से भी अब डैनियल क्रेग के जेम्स बांड बनने की खबर को कंफॉर्म कर दी गई है। सोशल मीडिया के जरिए बताया गया है कि 007 के कैरेक्टर में डैनियल क्रेग 5वीं बार स्क्रीन पर आएंगे। इस फिल्म को डैनी बॉयल डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का प्रोड्क्शन 3 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। डैनियल पांस महीने शूटिंग करेंगे और अगले साल नवंबर में फिल्म बांड 25 रिलीज हो सकती है। जेम्स बॉन्ड 25 का एलान, पर कहां हैं डेनियल क्रेगदुश्मनों की खाट खड़ी करने वाला जेम्स बॉन्ड आज एक पेड़ के लिए लड़ रहा पड़ोसियों से!

Posted By: Vandana Sharma