- भाजपा व कांग्रेस के वार रूम से हो रहा लोकसभा इलेक्शन के लिए प्रचार- मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक पहुंचाए जा रहे हैं पार्टी के पक्ष में मैसेज

dehradun@inext.co.in


DEHRADUN:
स्टेट की पांचों लोकसभा सीटों के लिए होने वाले इलेक्शन के महज 14 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में जीत फतह करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसमें सबसे आगे दो प्रमुख पार्टियों भाजपा व कांग्रेस में इलेक्शन कैंपेन को लेकर ऑफलाइन और ऑनलाइन कैंपेन वॉर शुरू हो गया है. दोनों पार्टियों ने सोशल मीडिया को प्रमुख हथियार मानते हुए अपने वॉर रूम तैयार कर मोर्चा संभाल लिया है. दोनों पार्टियां चंद मिनटों में रोजाना के कैंपेन को न केवल सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, बल्कि सैकड़ों ग्रुप्स के जरिए बूथ स्तर तक मैसेज पहुंचाए जा रहे हैं. भाजपा के वॉर रूप से केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है तो मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी पीछे नहीं है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों पर प्रहार करने के साथ ही अपने कैंडिडेट्स की खूबियों के प्रचार-प्रसार में कांग्रेस कोई कोताही नहीं बरत रही है.मुख्यालय से लेकर 5 सीटों में गठित किए गए वॉर रूम

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस ने अपना वॉर रूम बनाया है. यहां 8 से अधिक लैपटॉप व कम्प्यूटर्स के जरिये आमजन तक पार्टी का संदेश पहुंचाया जा रहा है. सभी पांचों लोकसभा सीटों पर भी मिनी वॉर रूम बनाए गए हैं. जिनके जरिए पार्टी के पक्ष में और भाजपा की नीतियों के विरोध में पार्टी हाईकमान से मिले और प्रदेश इकाई से तैयार क्रिएशन को हजारों बूथ्स तक पहुंचाया जा रहा है. पार्टी का कहना है कि इस बार का इलेक्शन पोस्टर, बैनर, लाउडस्पीकर जैसी एक्टिविटीज पर नहीं रहा. ऐसे में कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ की ओर से पार्टी के करीब 11 हजार वॉलिंटियर्स की फौज तक रोजाना सैकड़ों मैसेज और पार्टी के कैंडिडेट्स के कैंपेन को शेयर किया जा रहा है. यही नहीं वार रूम को यह भी जिम्मेदारी दी गई है कि वे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के भाजपा पर किए गए कटाक्षों को भी जन-जन तक पहुंचाए.::कांग्रेस का आईटी वार रूम::- बूथ लेवल पर 11 हजार वॉलिंटियर्स- कांग्रेस आईटी सेल के तैयार हैं करीब 100 से अधिक ग्रुप्स- अकेले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एक्टिव हैं 10-12 सोशल मीडिया ग्रुप्स- इन ग्रुप्स से जुड़ने के लिए मुख्यालय पर कोई भी व्यक्ति दर्ज करा सकता है अपना फोन नंबर

- प्रदेश आईटी सेल से मैसेज व क्रिएशन पहुंच रहे लोकसभा मिनी वार रूम्स व वॉलिंटियर्स तक.बीजेपी की थीम '55 महीने बनाम 55 साल'प्रदेश भाजपा आईटी सेल पहले से ही एक्टिव है. बीजेपी आईटी सेल सबसे ज्यादा पीएम मोदी पर फोकस कर रहा है. 55 महीने बनाम 55 साल की थीम पर बीजेपी आईटी सेल ने भी प्रदेश मुख्यालय के अलावा पांचों लोकसभा सीटों के मुख्यालयों पर अपने प्रकोष्ठ को एक्टिव कर दिया है. हर रोज पीएम मोदी के स्पीच को सोशल मीडिया के जरिए अपलोड किया जा रहा है. पार्टी के आईटी सेल से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा वॉलिंटियर्स लैपटाप के साथ ही स्मार्ट फोन से लैस हैं. पलक झपकते ही कैंडिडेट्स व बड़े नेताओं के स्पीच को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहुंचाने के लिए सेल से जुड़े कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं. दावा है कि ऐसे क्रिएशन, स्पीच व पार्टी के कार्यो पर करीब 90 परसेंट तक फीडबैक मिल रहे हैं.::बीजेपी का आईटी सेल ::- मुख्यालय में दो पदाधिकारी देख रहे हैं जिम्मा, दोनों आईटी में हैं एक्सपर्ट.- इनकी निगरानी में हैं पांचों लोकसभा सीटों में तैयार किए गए वार रूम्स
- राज्य व केंद्र सरकारों के अचीवमेंट को लगातार किया जा रहा है अपलोड.- बीजेपी ने 200 से अधिक बनाए हैं वाट्सएप ग्रुप.- सभी प्रकोष्ठ में फ्लो किया जा रहा है सरकार के कार्यो व कैंडिडेट्स के कैंपेन की फोटोग्राफ.- पार्टी के पक्ष में बूथों के प्रभारियों तक को पहुंचाया जा रहा है डाटा.::कांग्रेस:::- उत्तराखंड कांग्रेस फेसबुक--57, 718 लाइक्स व 58148 फॉलोअर्स.-उत्तराखंड कांग्रेस ट्विटर---8721 ट्वीट, 85 फॉलोविंग, 22.4-के फॉलोअर्स, 6826 लाइक्स.- उत्तराखंड बीजेपी फेस बुक--170,946 लाइक्स, 171477 फॉलोअर्स-उत्तराखंड बीजेपी ट्विटर---123 फॉलोविंग, 43.3-के फॉलोअर्स व 272 लाइक्स.कांग्रेस का वार रूम हर वक्त अलर्ट रहता है. कांग्रेस बूथ स्तर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की स्पीच के साथ पार्टी के कैंडिडेट्स के कैंपेन को पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.- अमरजीत सिंह, प्रदेश कांग्रेस, आईटी प्रकाेष्ठ प्रमुख.- इलेक्शन को देखते हुए पार्टी की हर गतिविधियों को सोशल मीडिया के जरिए ग्रुप्स तक पहुंचाया जा रहा है. हमारे साथ पांच हजार एक्टिव वॉलिंटियर्स जुड़े हुए हैं.- शेखर वर्मा, प्रदेश भाजपा, आईटी सेल, पदाधिकारी.

Posted By: Ravi Pal