जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में कल रात पीडीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. जिसमे नौसेरा विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र रैना समेत पांच लोग घायल हो गए. रवींद्र रैना को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.


लाठी से पीटकर किया पथरावगवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक रैना को अभी तक होश नहीं आया है. सूत्रों ने बताया कि नौसेरा के लाम्बारी क्षेत्र से रैना का काफिला गुजर रहा था, उसी दौरान पीडीपी कार्यकर्ताओं ने उस पर कथित रूप से हमला किया. इस घटना में तीन बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रैना पर भी हमला हुआ. चश्मदीदों का कहना है कि पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया और उसके बाद रवींद्र रैना को लाठियों से पीटने लगे. इसके बाद में बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और उन्होंने भी पीडीपी कार्यकर्ताओं पर पलटवार किया. इस दौरान दो पीडीपी कार्यकर्ता भी घायल हो गए.इसके पहले भी हो चुके रैना पर हमले
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद हसीब ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, बीजेपी और पीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसमें तीन बीजेपी और दो पीडीपी कार्यकर्ता घायल हो गए. उनमें बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र रैना भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रैना अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी, मामले में दोषी लोगों पर कठोर कानूनी कार्यवाई की जाएगी. गौरतलब है कि रवींद्र रैना पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं इससे पहले, गुरुवार को जम्मू में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले पर भी हमला हुआ था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh