-शहर में कई प्रोग्राम आयोजित किए, शोभा यात्रा निकाली गई

-प्रौलेक्य बौद्ध महासंघ ने पूजा-अर्चना का आयोजन किया

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : डा। भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर शहर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के तत्वाधान में सुबह स्कूटर रैली निकाली गई। इसके बाद प्रौलेक्य बौद्ध महासंघ ने पूजा-अर्चना का आयोजन किया। वहीं युवक संघ द्वारा शहर में अंबेडकर जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा डीएल रोड अंबेडकर स्कूल से होते हुए दिलाराम बाजार, सर्वे चौक, करनपुर, नालापानी रोड, दर्शन लाल चौक, परेड ग्राउंड से होते हुए वापस डीएल रोड तक पहुंची। युवक संघ के अध्यक्ष रवींद्र कुमार के अनुसार क्भ् अप्रैल को अंबेडकर स्कूल में जनसभा का आयोजन किया जाएगा।

प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

वहीं अखिल भारतीय अंबेडकर जन कल्याण महासभा की तरफ से भी अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। ऋषिनगर स्थित गुरु रविदास धर्मशाला में सुबह आयोजित कार्यक्रम में संरक्षक शीशराम सिंह ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर महासभा की तरफ से ढोल, नंगाड़ों, बैंड बाजों व झांकियों के बीच ऋषिनगर चौक से लेकर नालापानी चौक, सीमेंट रोड होते हुए शोभा यात्रा निकली जो बाद में डीएल रोड पर संपन्न हुई। इस मौके पर अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, उपाध्यक्ष कृपाल सिंह, सोहन पाल सिंह, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे। इधर, कांग्रेस भवन में भी डा। भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन देकर याद किया।

Posted By: Inextlive