- रणजी क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की टीम ने विदर्भ को दी कड़ी चुनौती

DEHRADUN: रणजी के क्वार्टर फाइनल में पहले दिन उत्तराखंड टीम ने छह विकेट खोकर 293 रन बनाए। उत्तराखंड के तीन खिलाडि़यों ने अद्धशतक बनाकर विदर्भ की टीम को कड़ी चुनौती दी।

सौरभ रावत 68 रन पर नॉटआउट
नागपुर स्टेडियम में चल रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड टीम की शुरुआत खराब रही। विदर्भ की ओर से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने क प्तान विनीत सक्सेना का विकेट लेकर उत्तराखंड की टीम को पहला झटका दिया। छह रन पर पहला विकेट गिरने के बाद 31 रन पर वैभव भट्ट भी आउट हो गए। दूसरा विकेट भी उमेश यादव ने ही लिया।

सुधा-वैभव ने की 140 रन की साझेदारी
इसके बाद 44 रन पर करणवीर भी आउट हो गए। 44 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद अवनीश सुधा और वैभव ने संभलकर खेलते हुए 140 रनों की साझेदारी निभाई। अवनीश ने 91 व वैभव ने 67 रन की पारी खेली। इसके बाद सौरभ रावत ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और नाबाद 68 रन की शानदार पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक सौरभ रावत के साथ मयंक मिश्रा एक रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं। विदर्भ की तरफ से गुरबानी, उमेश यादव व वाखारे ने दो-दो विकेट लिए।

Posted By: Inextlive