Jamshedpur: घंटों चलने वाला फैमिली ड्रामा टॉम एंड जेरी की कभी न खत्म होने वाली लड़ाई पापा का फेवरेट न्यूज प्रोग्र्राम इन सबको हमारे ड्राइंग रूम तक पहुंचाने वाला टीवी आज हमारी लाइफ का इंपोर्टेंट हिस्सा बन चुका है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई लोग जहां कुछ महीनों में टीवी सेट को अपग्र्रेड कर रहे हैं वहीं स्टेट के 70 परसेंट से ज्यादा घरों में आज भी टेलिविजन नहीं है.

 सिर्फ 26.8 परसेंट households में है TV
सेंसस 2011 के डाटा के मुताबिक स्टेट में महज 26.8 परसेंट हाउसहोल्ड के पास ही टीवी अवेलेबल है। कुछ डिस्ट्रिक्ट ऐसे हैं, जहां 90 परसेंट से भी ज्यादा घरों में इंटरटेंमेंट का यह साधन अवेलेबल नहीं है। सिमडेगा में तो महज 6.5 परसेंट घरों में ही टीवी अवेलेबल है। अगर इस सिचुएशन को कंट्री से कंपेयर किया जाए तो झारखंड टीवी के मामले में काफी पीछे नजर आता है। हाउसहोल्ड में टीवी की अवेलिबिलिटी का नेशनल एवरेज 47.2
परसेंट है।

नई सेट से होती है रिप्लेस
कदमा की रहने वाली विभोर ने पिछले साल अपनी पुरानी फ्लैट टीवी को एक्सचेंज कर नई एलसीडी खरीदी थी, पर दस महीने के अंदर ही एलसीडी नई एलईडी सेट से रिप्लेस हो गई। विभोर ने बताया कि बच्चे टीवी के साथ किसी भी सूरत में कंप्रोमाइज नहीं करना चाहते। एक बार किसी एड में या किसी फ्रैंड के घर नई सेट देख ली, उसके बाद डिमांड स्टार्ट हो जाती है। सिटी में रहने वाले ज्यादातर लोग कुछ इसी तरह की सोच रखते हैं।

हर offer पर रहती है नजर
स्टेट में भले ही टीवी की अवेलिबिलिटी कम हो पर जिनके पास टीवी है उनकी नजर हर नई टेक्नोलॉजी और नए ब्रांड पर रहती है। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के ओनर राजा सिंह ने बताया कि उनके पास आने वाले कस्टमर्स में से मुश्किल से दो परसेंट ऐसे होते हैं, जो पहली बार टीवी खरीद रहे होते हैं.  ज्यादातर लोग पुरानी टीवी को नए मॉडल से एक्सचेंज करते हैं। उन्होंने बताया कि मार्केट में इस वक्त एलईडी, प्लाज्मा, 3डी, वाई फाई सहित ढेर सारे फीचर्स वाले सेट मौजूद हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग पुराने सेट को अपग्र्रेड करना चाहते हैं।

District में है बेहतर स्थिति
हालांकि टीवी की अवेलिबिलिटी के मामले में इस्ट सिंहभूम स्टेट में थर्ड पोजिशन पर है। इस्ट सिंहभूम के 48.6 परसेंट हाउसहोल्ड्स में टीवी मौजूद है। यह नेशनल एवरेज से 1.4 परसेंट ज्यादा है। इस मामले में सबसे ऊपर धनबाद है, यहां 58.2 परसेंट हाउसहोल्ड्स में टीवी की अवेलिबिलिटी है। इस लिस्ट में 49.4 परसेंट के साथ रामगढ़ दूसरे और 45.9 परसेंट के साथ बोकारो चौथे स्थान पर है।

'ज्यादातर लोग टीवी को समय समय पर अपग्र्रेड करते हैं। हमारे यहां आने वाले कस्टमर्स में मुश्किल से दो परसेंट ऐसे होते हैं, जो पहली बार टीवी खरीद रहे होते हैं.'
राजा सिंह, ओनर, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive