- नजफ तक हवाई सेवा, मल्टीलेवल पार्किग की सौगात के साथ सीवर परियोजना का शिलान्यास

- लखनऊ बनेगा नो ट्रिपिंग जोन, उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगा बिजली कनेक्शन

LUCKNOW: लखनवाइट्स के लिए गुरुवार का दिन विकास से जुड़ी नौ सौगातों की खुशखबरी लेकर आया। मंच भले ही चौक स्थित ज्योतिबा फुले मल्टीलेवल पार्किग स्थल में सजा हो, लेकिन यहां से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जिन विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया, उसका असर पूरे शहर में देखने को मिलेगा। मतलब सभी शहरवासियों को आने वाले दिनों में विकास संबंधी सौगातों की राहत मिलेगी।

उड़ान से लेकर सीवर-भरपूर बिजली की सौगात

शहर से नई हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही कैंट विधानसभा में रहने वाले लोगों को जलभराव से राहत देने के लिए अमृत योजना के तहत सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया। वहीं दूसरी तरफ वर्षो के इंतजार के बाद चौक क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किग का लोकार्पण किया गया जबकि एक अन्य मल्टीलेवल पार्किग के लिए शिलान्यास किया गया। शहर को नो ट्रिपिंग जोन बनाये जाने के लिए भी परियोजना का शुभारंभ किया गया। सबसे बड़ी सौगात बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली कनेक्शन मिलने की रही।

सबसे सुंदर हमारा लखनऊ बने

मंच पर आए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शहर में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यो से वह खासे संतुष्ट दिखे। अपने उद्बोधन के शुरुआती चरण में उन्होंने खासी चुटकी भी ली। पॉवर कॉरपोरेशन की एमडी अर्पणा यू का नाम पढ़ने के दौरान उन्होंने कहा कि यह तो बड़ा जटिल नाम है, कहकर मुस्कुरा दिये। इसके बाद उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ पार्षद रमेश कपूर बाबा के नाम पर भी खासी चुटकी ली। उन्होंने सबसे पूछा कि आप लोग बाबा को जानते हैं, इस शहर में एक ही बाबा हैं। इतना कहते ही पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। गृहमंत्री सिंह ने कहा कि उनका सपना है कि पूरे देश में लखनऊ सबसे सुंदर बने। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में हो रहे विकास कार्यो को बताने की जरूरत नहीं है, हर कोई अपनी आंखों से देख रहा है। उन्होंने मंच से करीब 150 करोड़ की लागत के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी सौगात दी। उन्होंने कहा कि विदेश के शहरों से लखनऊ को कनेक्ट करने के लिए प्रयास जारी हैं। वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी महकमे की योजनाओं से सभी को अवगत कराया।

सौगात नंबर 1

सीवर परियोजना

269.68 करोड़ लागत

2 लाख लोगों को मिलेगी राहत

विवरण: अमृत योजना के तहत कैंट विधानसभा क्षेत्र में लखनऊ सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-4 सीवर परियोजना का शिलान्यास हुआ।

सौगात नंबर 2

पार्क के नीचे खड़ी होंगी 396 कारें

340.00 वर्ग मी। क्षेत्रफल

3 बेसमेंट का निर्माण पार्किग में

4876.15 लाख पार्किग की लागत

396 चार पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं

266 दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं

15 हैंडीकैप वाहन भी खड़े हो सकते हैं

6055.60 वर्ग मी। लोअर भूतल का क्षेत्रफल

6055.60 वर्ग मी। बेसमेंट द्वितीय का क्षेत्रफल

6188.86 वर्ग मी। बेसमेंट तृतीय का क्षेत्रफल

संक्षिप्त विवरण: एलडीए की ओर से चौक स्थित ज्योतिबा फूले पार्क में मल्टीलेवल पार्किग का निर्माण कराया गया है। पार्किग के ऊपरी सतह पर पार्क व स्पेस विकसित किया गया है।

सौगात नंबर 3

30 जून तक नई पार्किग

1451.50 लाख की स्वीकृति

3400 वर्गमीटर क्षेत्रफल

दो बेसमेंट बनेंगे पार्किग में

172 गाडि़यों के खड़े होने की क्षमता

विवरण: नादान महल रोड पर पार्किग की गंभीर समस्या है। इसे ध्यान में रखते हुए एलडीए की ओर से नवभारत पार्क में मल्टीलेवल भूमिगत पार्किग का निर्माण कराया जाना है। इसकी स्वीकृति 2018 में मिल चुकी है।

सौगात नंबर 4

नो ट्रिपिंग जोन बनेगा शहर

97.43 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ

विवरण: इस परियोजना के तहत शहर को नो ट्रिपिंग जोन बनाया जाएगा, मतलब एक पल के लिए भी बिजली गुल नहीं होगी। कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी,मथुरा को भी नो ट्रिपिंग जोन बनाया जाना है लेकिन सबसे पहले लखनऊ से शुरुआत होगी।

सौगात नंबर 5

घर बैठे बिजली कनेक्शन

1.5 करोड़ की लागत से बर्लिगटन चौराहा में विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र का शुभारंभ

विवरण: इस सेवा केंद्र से बिजली उपभोक्ताओं को दस तरह की सुविधाएं मिलेंगी। यह सेवा केंद्र उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।

सौगात नंबर 6

कस्टमर केयर सेंटर की क्षमता

6.20 करोड़ की लागत से 30 सीटों का विस्तार

विवरण: हेल्पलाइन नंबर 1912 में कर्मचारियों की कैपिसिटी बढ़ाई गई है। उपभोक्ताओं की कॉल अब वेटिंग में नहीं जाएगी, उनकी तत्काल सुनवाई होगी।

सौगात नंबर 7

3 उपकेंद्रों का शिलान्यास

-5.32 करोड़ की लागत से प्रदेश के पहले गैस इंसुलेटेड सिस्टम 33/11 बिजली उपकेंद्र का शिलान्यास

-17.23 करोड़ से महिला पॉलीटेक्निक उपकेंद्र का शिलान्यास

-9.75 करोड़ अमराई गांव में बनने वाले उपकेंद्र का शिलान्यास

विवरण: तीनों उपकेंद्रों के बनने से करीब तीस हजार उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिलेगी। साथ ही उपकेंद्रों पर लोड कम पड़ेगा।

सौगात नंबर 8

-4.5 करोड़ से बने 132 केवी उपकेंद्र मार्टिनपुरवा की क्षमता वृद्धि 3 गुणा 63 एमवीए परियोजना का लोकार्पण

-7.86 करोड़ से बने 220 केवी उपकेंद्र हरदोई रोड की क्षमता वृद्धि 2 गुणा 200 एमवीए परियोजना का लोकार्पण

-9 करोड़ की लागत से 132 केवी गोमतीनगर से 132 केवी उपकेंद्र एसजीपीजीआई के मध्य लाइन की क्षमता वृद्धि

-15.5 करोड़ की लागत से 132 केवी मार्टिनपुरवा से 132 केवी उपकेंद्र एसजीपीजीआई एवं 132 केवी उपकेंद्र एसजीपीजीआई से 132 केवी उपकेंद्र सरोजनीनगर के मध्य लाइन की क्षमता वृद्धि

विवरण: लाइन ट्रिपिंग से बिजली गुल नहीं होगी। ऐसे में जनता को काफी राहत मिलेगी।

ये रहे मौजूद

मंच पर कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन व ब्रजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज बोरा, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, मध्यांचल डिस्कॉम एमडी संजय गोयल, एलडीए वीसी पीएन सिंह समेत भाजपा दल के सभी पार्षद मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive