PATNA: आयकर विभाग ने सृजन घोटाले के आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने तीन राज्यों के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई पटना के अतिरिक्त भागलपुर, पूर्णिया, दिल्ली और मुंबई में सृजन घोटाले से जुड़े लोगों के व्यावसायिक एवं आवासीय परिसर पर की गई है। सुबह 11 बजे से शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही। पटना में तीन, भागलपुर में 13, कटिहार में एक व पूर्णिया में एक जगह छापेमारी हुई। दिल्ली में भी दो ठिकानों पर आयकर की टीम सर्वे के लिए पहुंची।

पटना में एक साथ कई जगहों पर रेड

पटना के एग्जीविशन रोड स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में रेखा मोदी के फ्लैट व बुटिक रीतिका आशिका, पांडे मॉल में रवि जालान ज्वेलरी, पटना सिटी और भागलपुर के पूर्व कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार के बेली रोड स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई है। भागलपुर में अभिषेक कुमार उर्फ दीपक वर्मा के अंगिका बिहार बिल्डर, विपिन शर्मा के लिबर्टी शो रूम, पवन मेहरिया व प्रणव घोष के रेडीमेड कपड़ों के शो रूम, किशोर कुमार व डॉली घोष के बिग शॉप में छापेमारी की गई है। टीम भीखनपुर स्थित पीके घोष के आवास, विपिन शर्मा के आवास, भीखनपुर स्थित किशोर घोष, सबौर स्थित दीपक वर्मा और प्रगति शो रूम के मालिक पवन मेहरिया के घर पर भी छापेमारी के लिए पहुंची।

Posted By: Inextlive