- कैंडीडेट में से 24 पर आपराधिक मामले, 19 गंभीर अपराध में लिप्त

- 46 करोड़पति प्रत्याशियों ने जनता के सामने वोटों के लिए फैलाई झोली

- 35 प्रत्याशी केवल इंटर पास, तीन निरक्षर भी लड़ रहे लोकसभा चुनाव

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW :

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भी दागी और करोड़पति उम्मीदवारों का बोलबाला है. यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स (एडीआर)) ने तीसरे चरण में यूपी की दस सीटों पर होने वाले चुनाव के उम्मीदवारों के एफिडेविट का एनालिसिस किया तो सामने आया कि कुल 120 उम्मीदवारों से 24 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. खास बात यह है कि इनमें से 19 के खिलाफ गंभीर धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज है. दागी प्रत्याशियों में पहले नंबर रामपुर से गठबंधन के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां का नाम है जिनके खिलाफ दस आपराधिक मामले दर्ज हैं और 15 गंभीर धाराएं लगी है. सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार भी सपा के ही है.

38 फीसद करोड़पति प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव में करोड़पति प्रत्याशियों को टिकट देने से इस बार भी राजनैतिक दल पीछे नहीं रहे. तीसरे चरण के 120 उम्मीदवारों से 46 ने खुद को करोड़पति बताया है. खास बात यह है कि सभी प्रमुख दलों ने केवल करोड़पति प्रत्याशियों को ही टिकट दिया है. इनमें सपा के देवेंद्र सिंह के पास सबसे ज्यादा चल-अचल संपत्ति है. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति करीब दो सौ चार करोड़ रुपये घोषित की है. दूसरे स्थान पर बरेली से कांगे्रस प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन हैं जबकि तीसरे स्थान पर बदायूं से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी हैं. एडीआर के मुताबिक तीसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.71 करोड़ रुपये है. सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार भारत प्रभात पार्टी के रामचंद्र हैं जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति महज 25,100 रुपये घोषित की है.

29 फीसद इंटर तक पढ़े

इसके अलावा 35 उम्मीदवारों ने खुद की शैक्षिक योग्यता आठवीं से लेकर इंटर तक घोषित की है. वहीं 65 उम्मीदवारों ने खुद को ग्रेजुएट या इससे ज्यादा बताया है. इसके अलावा 12 उम्मीदवारों ने अपने एफिडेविट में खुद को साक्षर बताया है जबकि तीन ने खुद को निरक्षर बताया है. दो उम्मीदवारों ने तो अपनी शैक्षिक योग्यता बताने की जहमत ही नहीं उठाई है.

68 प्रत्याशी 50 साल से कम

एफिडेविट के मुताबिक 68 उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच घोषित की है जबकि 46 उम्मीदवार 51 साल से 80 साल के बीच उम्र के है. दो उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 80 साल से ऊपर बताई है तो तीन ने तो एफिडेविट में अपनी उम्र का जिक्र ही नहीं किया है. वहीं तीसरे चरण में 16 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं जो एक अच्छा संकेत है.

सबसे अमीर प्रत्याशी

नाम पार्टी संपत्ति

1. देवेंद्र सिंह यादव सपा 204,64,15,655

2. प्रवीन सिंह ऐरन कांग्रेस 147,76,86,028

3. सलीम इकबाल शेरवानी कांग्रेस 76,38,72,000

4. वरुण गांधी भाजपा 60,32,00,539

5. राजवीर सिंह भाजपा 38,36,29,735

टॉप फाइव दागी कैंडीडेट

नाम पार्टी केस

मोहम्मद आजम खां सपा 10

चौधरी बशीर निर्दलीय 10

जावेद खान निर्दलीय 04

धर्मेद्र यादव सपा 03

कुंवर सर्वेश सिंह भाजपा 03

उम्मीदवारों की आयु

आयु संख्या

25-30 11

31-40 25

41-50 32

51-60 20

61-70 22

71-80 04

81-100 02

इन सीटों पर होना है चुनाव

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत

फैक्ट फाइल

- 20 फीसद उम्मीदवारों ने अपने ऊपर घोषित किए आपराधिक मामले

- 16 फीसद उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर मामले दर्ज होना स्वीकारा

- 38 फीसद उम्मीदवार करोड़पति, प्रमुख दलों के सारे प्रत्याशी करोड़पति

- 03 फीसद उम्मीदवारों ने अपना पैन नहीं किया है घोषित

- 57 फीसद उम्मीदवारों की उम्र 25 से 50 साल के बीच

- 16 महिला प्रत्याशी भी तीसरे चरण में दिखाएंगी अपना दम

Posted By: Kushal Mishra