खनन घोटोले में सीबीआई के साथ ईडी भी जल्द पूछताछ कर सकती है। आईएएस चंद्रकला के बाद अनुसचिव के बयान ने बढ़ाई अफसरों की मुश्किलें...


ashok.mishra@inext.co.in LUCKNOW : सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच के दायरे में तब पंचम तल पर तैनात रहे दो आईएएस अफसर आ रहे हैं। इस घोटाले की जांच में जुटे सीबीआई के अलावा इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी)RS भी जल्द इन दोनों अफसरों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है। दरअसल अब तक की जांच में सामने आया है कि इन दोनों अफसरों ने ही हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार कर खनन के पट्टों का रिनीवल करने का शासनादेश जारी किया था। इसकी वजह से हमीरपुर समेत तमाम जिलों में डीएम ने खनन के पट्टे देना शुरू कर दिए थे। हमीरपुर खनन घोटाले की जांच के दौरान सीबीआई और ईडी को तमाम आरोपितों से पूछताछ में इन दोनों अफसरों का नाम पता चला है जिसके बाद उनको तलब करने की तैयारी है। नहीं किया अपने विवेक का इस्तेमाल


सीबीआई के सूत्रों की मानें तो हमीरपुर की तत्कालीन डीएम बी। चंद्रकला से हुई पूछताछ में भी इन दोनों अफसरों का नाम सामने आया था। चंद्रकला ने अपने बयान में यह भी कहा था कि 'खनन के पट्टों का रिनीवल करने का आदेश उच्च स्तर से दिया गया था इसलिए मैंने अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया था। मुझे इस बाबत हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी भी नहीं थी।' इसके बाद सीबीआई ने उस अनुसचिव को भी तलब किया जिसने ये आदेश जारी किए थे। अनुसचिव ने भी पूछताछ में दोनों अफसरों का जिक्र करते हुए बताया कि उनके आदेश पर ही मैंने डीएम को पत्र जारी किए थे। सूत्रों की मानें तो खनन घोटाले की तह तक जाने के लिए अब इन दोनों अफसरों से पूछताछ करनी जरूरी हो गया है। इनके जरिए ही यह पता लगाया जा सकेगा कि आखिर किसके इशारे पर हाईकोर्ट के आदेश के विपरीत जाकर खनन के पट्टों का रिनीवल करने का पत्र जारी किया गया। इसी तरह इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट भी बी। चंद्रकला के साथ अनुसचिव से पूछताछ कर चुकी है और दोनों आईएएस अफसरों को जल्द ही नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब करने जा रही है। आरोपितों में शुमार होगा गायत्री का नाम

खनन घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई अफसरों की मानें तो बुधवार को अमेठी स्थित पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के ठिकानों में छापेमारी में खनन घोटाले से जुड़े तमाम अहम सुबूत हाथ लगे है। साथ ही अवैध खनन से जुटाई गयी करोड़ों रुपये की संपत्तियों के निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गये है। जल्द ही गायत्री को भी घोटाले के आरोपितों की फेहरिस्त में शामिल करने की कवायद भी की जाएगी। दरअसल इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में विगत 2 जनवरी, 2019 को दर्ज एफआईआर में तत्कालीन खनन मंत्री के शक के दायरे में होने का जिक्र किया था। सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर एनएम सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करने वाली टीम सारे सुबूत एकत्र कर गुरुवार को दिल्ली वापस चली गयी है और जल्द ही तमाम आरोपितों को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब करने की तैयारी है। मुंबई में 'स्पेशल 26' जैसा वाक्या, आयकर रेड डाली और लूट ले गए 81 लाख रुपयेयूपी बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या के मामले में तीन के खिलाफ एफआईआर दर्जबटलर पैलेस में खंगाला आईएएस का घर वहीं दूसरी ओर बुधवार को खनन घोटाले में सीबीआई ने राजधानी स्थित बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले एक आईएएस अधिकारी के घर को भी खंगाला है। सीबीआई की टीम ने आईएएस के घर पर करीब तीन घंटे तक खनन घोटाले से जुड़े सबूतों को जुटाने की कवायद के साथ उनसे गहन पूछताछ भी की है।

Posted By: Vandana Sharma