महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज के शिविर में पीपीएम हॉस्पिटल का उद्घाटन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज के सेक्टर बारह स्थित शिविर में रविवार को पचास बेड के नि:शुल्क पीपीएम हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। चौबे ने कहा कि कुंभ मेला में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। महाराज ने परोपकार की ऐसी मिसाल पेश की है जिसके जरिए श्रद्धालुओं का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। यह सिलसिला स्वामी प्रखर जी महाराज के सानिध्य में चालीस वर्षो से चला आ रहा है।

मृत्यु ने किया था विचलित

हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज ने बताया कि एक कुंभ मेला में दर्शनार्थी को स्वास्थ्य उपचार के अभाव में दम तोड़ते हुए देखा था। मेला प्रशासन और मैं भी कुछ नहीं कर सका। तब मुझे कुंभ मेला में हॉस्पिटल के संचालन की प्रेरणा मिली। हॉस्पिटल के प्रबंधक आचार्य डॉ। बृजेश भारती ने बताया कि हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं पूर्ण रूप से नि:शुल्क हैं। यहां हार्ट पेशेंट के लिए मोबाइल वेंटिलेटर की सुविधा की गई है। इस मौके पर भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्ता, हॉस्पिटल समिति के विश्वनाथ कानोडिया, समिति संयोजक नरेन्द्र शर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive