-स्पो‌र्ट्स कॉलेज में आज से दो दिवसीय कॉम्पिटीशन का आयोजन

-1600 मीटर कॉम्पिटीशन में भाग लेंगे देशभर के नामी एथलीट प्लेयर

DEHRADUN : उत्तराखंड के पहले सिंथैटिक एथलेटिक ट्रैक का उद्घाटन गोल्डन माइल कॉम्पिटीशन से होने जा रहा है, जिसमें देश भर के नामी एथलीट के जुटने की उम्मीद है। क्म्00 मीटर में होने जा रहे इस दो दिवसीय गोल्डन माइल कॉम्पिटीशन का उद्घाटन रायपुर स्थित स्पो‌र्ट्स कॉलेज में क्9 जनवरी को होगा। जबकि प्रतियोगिता का समापन ख्0 जनवरी को होगा। बतौर चीफ गेस्ट स्टेट के सीएम हरीश रावत समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे। विदेशों की तर्ज पर होने जा रहे इस गोल्डन माइल कॉम्पिटीशन में विनर को ख्क्,000 रुपए, रनरअप को क्भ्,000 और सेकेंड रनरअप को क्0,000 रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा।

म् महीने पूर्व होना था कॉम्पिटीशन

दरअसल, रायपुर स्थित स्पो‌र्ट्स कॉलेज परिसर में करीब म् महीने पहले यह सिंथैटिक एथलेटिक ट्रैक बनकर तैयार हो गया था, लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया। स्पो‌र्ट्स कॉलेज सोसाइटी और खेल विभाग, राज्य के इस पहले सिंथैटिक ट्रैक का विधिवत उद्घाटन गोल्डन माइन कॉम्पिटीशन के साथ करवाना चाहता था। विगत वर्ष जून मंथ में इस कॉम्पिटीशन की रूपरेखा लगभग तैयार हो गई थी, लेकिन इस बीच महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल और सोसाइटी के अहम पदाधिकारी मनोज शर्मा को खेल विभाग ने कुछ समय के लिए पद से हटा दिया था। सूत्रों की माने तो मनोज शर्मा छात्र की पिटाई के मामले में राजनीति के शिकार हुए। हालांकि बाद में विभाग ने उन्हें क्लीन चिट होते हुए फिर से पद सौंप दिया था।

Posted By: Inextlive