PATNA (19 April): चुनाव से आते ही पटना से दो हजार के नोट गायब हो गए हैं. इसे देखते हुए आयकर विभाग ने दो हजार के नोटों पर नजर बनाए हुए है. दो हजार के नोट न तो एटीएम से मिल रहे हैं और न ही बैंक से. लगन के कारण दो हजार के नोट की चाह रखने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव में धन बल के उपयोग की निगरानी आयकर विभाग कर रहा है. एयर इंटेलिजेंस टीम, क्विक रिस्पांस टीम, उड़नदस्ता और जिला स्तरीय नोडल टीम के अतिरिक्त पटना में आयकर विभाग का नियंत्रण कक्ष 24 घंटे अघोषित धन पर नजर गड़ाए हुए है. अब तक करीब 250 शिकायत आयकर विभाग के नियंत्रण कक्ष में दर्ज हो चुके हैं लेकिन कोई बड़ी मछली हाथ नहीं लगी है.

Posted By: Manish Kumar