5 से 10 रुपए तक फलों के दामों में आया उछाल

बीते दो दिनों में ही बढ़ गए है फलों के भाव

होलसेल व बाजार के भाव में दस रुपए तक का इजाफा

meerut@inext.co.in

MEERUT : नवरात्र की शुरुआत आज पहले व्रत से हो रही है. ऐसे में व्रत के चलते बीते दो दिनो में फलों के दाम भी डिमांड के चलते भाव खाने लगे है, जिसके चलते बीते दो दिनों से पांच से दस रुपए तक फलों के दामों में उछाल आ गया है, ऐसे में फलों के दाम बढ़ने के वाबजूद भी आस्था महंगाई पर भारी पड़ रही है.

 

दस रुपए तक बढ़े दाम

होलसेल दामों में जहां पांच से दस रुपए का फर्क आया है, वहीं फुटकर विक्रेता मनमर्जी से व्रत के चलते फलों के दाम वसूल रहे हैं, ऐसे में वो पूरा फायदा उठा रहे है. जिसके चलते जो फल दो दिन पहले 100 रुपए था वो अब 150 रुपए तक भी आराम से बेचा जा रहा है, वहीं नारियल पर सबसे अधिक असर पड़ा है क्योंकि नारियल इन दिनों सबसे अधिक बिकता है. जो नारियल अब से दो दिन पहले 30 रुपए था वो अब 60 रुपए तक बेचा जा रहा है.

फल दो दिन पहले आज

सेब 100 120 से 150

संतरे 50 80 से 100

केले 6्र0 80 रुपए

अंगूर 60 100 से 120

पपीता 30 5्र0

नारियल 30 50 से 60

(फलों के फुटकर रेट)

 

होलसेल रेट

फल पहले अब

सेब 80 90

संतरे 20 से 40 30 से 50

केले 35से 40 50

अंगूर 40 50

नारियल 20 25

पपीता 20 25

 

फलों के रेट पांच से दस रुपए ही बढ़े है, ये त्योहार के चलते पीछे से ही दाम बढ़कर आते हैं

रवि आहूजा, उपाध्यक्ष, फल विक्रेता मंडी

 

ट्रांसपोर्ट चार्ज नवरात्र के चलते पीछे से ही बढ़कर आए है ,जिसके चलते फल के दाम में पांच दस रुपए का असर आया है.

रियाजुद्दीन कुरैशी, अध्यक्ष, फल विक्रेता मंडी

Posted By: Lekhchand Singh