उत्‍तराखंड में प्राकृतिक आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही है. अलकनंदा और मंदाकिनी के प्रकोप के बाद अब भागीरथी ने भी अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लोग अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्‍थानों की ओर रुख कर रहे हैं. फिलहाल प्रशासन की ओर से अब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.


लोग छोड़ रहे अपना घरउत्तराखंड में कुदरत का कहर अभी थमा भी नहीं था कि उत्तरकाशी के लोगों को एक और डर सताने लगा है. खबर है कि उत्तरकाशी में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसका खौफ अभी से लोगों की आंखों में नजर आने लगा है. एक बार फिर यहां खतरे की आशंका को देखकर पूरा इलाका खाली कराया जा रहा है. हालांकि प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. सूत्रों ने बताया कि लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.तबाही से प्रभावित हजारों जिंदगियां
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही उत्तराखंड में कुदरत की तबाही से हजारों की जिंदगी का चिराग बुझ गया था. कितने गांव, कितने घर तबाह हो गए. सेना त्रासदी के इतने दिनों बाद आज भी राहत व बचाव कार्य में जुटी है. पहाड़ी इलाकों में हमेशा ही भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदा आती रही हैं लेकिन इस बार कुदरत का कहर कुछ इस कदर बरपा कि सब कुछ तबाह हो गया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh