Jamshedpur: कहते हैं कि खुशी के मौके पर साफ-सुथरे कपड़े पहनने से घर में समृद्धि आती है. दिवाली में एथेनिक वियर्स की खासी डिमांड रहती है. इन दिनों दिवाली को लेकर लोगों ने शॉपिंग करना स्टार्ट कर दिया है.

Ethnic wear हैं पहली पसंद
इस दीवाली सिटी में एथेनिक वियर्स की सेलिंग भी अच्छी-खासी हो रही है। एथेनिक वियर्स में लोग शेरवानी, कुर्ता-पायजामा, धोती-कुर्ता आदि लोगों को खूब भा रहे हैं। सिटी में फैशन कांशियस लोगों की संख्या ज्यादा है। लोग स्पेशल ओकेजंस के लिए खास कपड़े पहनना काफी पसंद करते हैं। अगर आप शेरवानी लेने का मूड बना रहे हैं तो सिटी में आपको 999 रूपए से लेकर 33,000 रुपए में शेरवानी अवेलेबल हो जाएगी। कुर्ते में डार्क और फ्लोरसेंट कलर दोनों की ही सेलिंग अच्छी है। फिलहाल ऑरेंज, शेरवानी और पिंक कलर ज्यादा सेल हो रहे हैं।

कुर्ता on demand
एथेनिक वियर्स सेक्शन में कुर्ते-पायजामे की डिमांड सबसे ज्यादा है। कुर्ते-पायजामे को इंडियन कल्चर का प्रतीक माना जाता है। ईद, होली और दीवाली में तो कुर्ते-पायजामे की डिमांड ऐसी रहती है कि कभी-कभी तो स्टॉक ही कम पड़ जाता है। इन दिनों लोग व्हाइट कुर्ते की जगह कलर्ड कुर्ते ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिनमें डार्क कलर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। कुर्ते सेक्शन में सिटी में दो पैटर्न की सेलिंग होती है। शॉर्ट कुर्ता और लांग कुर्ता। पर फेस्टिव सीजन में लोग लांग कुर्ता ज्यादा परचेज करते हैं। कॉटन कुर्ता 475 रूपए से लेकर 1,099 रुपए की रेंज में अवेलेबल है। वहीं सिल्क मेड कुर्ता 899 रुपए से लेकर 3,999 रुपए की रेंज में अवेलेबल है।

पूजा में है विशेष महत्व
साकची काली माता मंदिर के प्रधान पुजारी और ज्योतिषाचार्य प्रकाश कुमार ने बताया कि दिवाली में लक्ष्मी-गणेश पूजा के दौरान नए कपड़े ही पहनें। मां लक्ष्मी समृद्धि की देवी हैं और माना जाता है कि दिवाली में उनका आगमन होता है। ऐसे में साफ-सुथरे माहौल में ही उनका वेलकम किया जाता है। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान कुर्ता-पायजामा या धोती पहनना सर्वोत्तम माना जाता है।

बारिश ने किया market down
भले ही दिवाली करीब हो, लेकिन इन दिनों सिटी की ज्यादातर शॉप्स में सन्नाटा पसरा हुआ है। कोलकाता बाजार के असिस्टेंट मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते कस्टमर का फुटफॉल कम हो गया है। उन्होंने बताया कि नॉर्मल डेज के कंपैरिजन में कस्टमर का फुटफॉल आधा से भी कम हो गया है। फिलहाल उम्मीद लगाई जा रही है कि बारिश के कम हो जाने के बाद मार्केट अप होगा।
'दिवाली में कुर्ते-पायजामे और शेरवानी की डिमांड काफी अच्छी रहती है। क्योंकि लोग स्पेशल ओकेजन पर स्पेशल ड्रेस पहनना पसंद करते हैं.'
-मो शबीर, स्टोर मैनेजर, तंजेब कुर्ता
'बारिश के चलते इन दिनों मार्केट काफी डाउन है और कस्टमर्स फुटफॉल आधा हो गया है। फिलहाल उम्मीद लगाई जा रही है कि वेदर सही होने के बाद मार्केट अप होगा और सेलिंग बढ़ेगी.'
-संजय कुमार, असिस्टेंट मैनेजर, कोलकाता बाजार
'इन दिनों कलर्ड कुर्ते की डिमांड सबसे ज्यादा है। लोग रेड, मैरून, बिस्किट कलर ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा फ्लोरसेंट कलर की भी सेलिंग अच्छी है.'
-जीतू अग्रवाल, फ्रेंचाइजी ओनर, मान्यवर

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive