आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 28वां मैच शनिवार को भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच में बारिश आएगी या नहीं आइए जानें कैसा रहेगा मौसम..


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 28वां मैच शनिवार को भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि इंग्लैंड का मौसम देखते हुए खिलाड़ियों की नजर आसमान पर जरूर होगी। क्रिकेट वर्ल्डकप की अफिशल साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 22 जून को साउथैम्प्टन का मौसम खुशनुमा रहेगा। पूरे दिन धूप खिली रहेगी हालांकि बीच में बादल आएंगे मगर बारिश की संभावना नहीं हैं।खेले जाएंगे पूरे 100 ओवर


भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में पूरे 100 ओवर के खेल होने के चांस हैं। यहां पर एक दिन पहले तेज बारिश हुई थी मगर शनिवार को धूप बनी रहेगी। 22 जून को यहां का मौसम खेलने लायक होगा। शाम साढ़े चार बजे तक तेज धूप रहने की संभावना है। हालांकि पहली पारी के बीच में थोड़े बहुत बादल आएंगे मगर बारिश न के बराबर होगी। यहां का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम टेंपरेचर 13 डिग्री रहेगा।भारत ने पहला मुकाबला यहीं खेला

टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्डकप की शुरुआत रोज बाउल मैदान से ही की थी। ये मैच पूरा खेला गया था जिसमें भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था। भारत ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीता था।

पहली बार वर्ल्डकप में इतने मैच बारिश में हुए रदसाल 2019 वर्ल्ड कप में पहली बार हो रहा है कि बारिश की वजह से मैच रद हो रहे हैं। अभी तक चार मैच रद हो चुके हैं। इससे पहले साल 1979 में एक, 1992 में 2, 1996 में एक, 2003 में दो, 2011 में 1, 2015 में एक मैच रद हुआ था। इस बार बारिश की वजह से ज्यादा मैच रद होने का भी रिकॉर्ड बन गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari